Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: लुधियाना में नीले ड्रम में मिला व्यक्ति का शव, बदबू आने पर खुली पोल; इलाके में मचा हड़कंप

    लुधियाना के शेरपुर चौक के नजदीक बुधवार को एक खाली प्लॉट में एक नीले ड्रम में पड़े बोरे में हाथ-पैर बंधे हुए एक व्यक्ति का शव मिला। इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खाली प्लॉट में काफी दिनों से एक ड्रम पड़ा था, जिसमें से बदबू आ रही थी।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 26 Jun 2025 05:45 AM (IST)
    Hero Image

    लुधियाना में नीले ड्रम में मिला व्यक्ति का शव, बदबू आने पर खुली पोल

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के शेरपुर चौक के नजदीक बुधवार को एक खाली प्लॉट में एक नीले ड्रम में पड़े बोरे में हाथ-पैर बंधे हुए एक व्यक्ति का शव मिला। इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

    शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


    थाना डिवीजन 6 की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि खाली प्लॉट में काफी दिनों से एक ड्रम पड़ा था, जिसमें से बदबू आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार सुबह किसी ने ड्रम में झांककर देखा तो उसके अंदर एक बोरा था, जिसका मुंह बंद था। जब बोरे को खोलकर देखा तो एक शख्स के पैर नजर आए। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

    इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही हैं


    पुलिस के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि ड्रम को किसी वाहन में रखकर यहां लाकर रख दिया गया। इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही हैं। एसएचओ कुलवंत कौर का कहना है कि शव की पहचान के लिए व्यक्ति की फोटोग्राफ सभी जिलों को भेजी गई है।