Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: 2 पक्षों में खूनी झड़प, नशा बेचने से रोकने पर बरसाए पेट्रोल बम और ईंट-पत्थर; 4 गाड़ियों के तोड़े शीशे

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    लुधियाना के अंबेडकर नगर में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। एक गुट पर ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम फेंकने का आरोप है जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं। स्थानीय लोगों ने इलाके में नशाखोरी बढ़ने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने आपसी रंजिश का मामला दर्ज किया है।

    Hero Image
    खूनी झड़प में गाड़ियों के तोड़े शीशे। फोटो जागरण

    जागरण सवाददाता, लुधियाना। अंबेडकर नगर इलाके में रविवार की रात दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। एक पक्ष ने दूसरे ईंट-पत्थर, पेट्रोल बम फेंकने और तलवारें चलाने का आरोप लगाया। जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया। लेकिन इस गुंडागर्दी में इलाका निवासियों की चार गाड़ियां टूट गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद थाना माडल टाउन की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है। पुलिस ने एक पक्ष के एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

    आरोप लगाते पूजा ने बताया कि उसका भाई घर के पास चौक में खड़ा था। कुछ युवक इलाके में चिट्टा बेच रहे थे। भाई ने उन्हें रोका तो उन युवकों ने दातर उसके मार दिया। कुछ देर बाद उक्त हमलावर अपने साथियों के साथ आए और मोहल्ले पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

    उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में खुलकर चिट्टा बिक रहा है। लोगों के बच्चों की जाने जा रही है। लोग अब पुलिस के पास नशा तस्करों की शिकायत करने से भी डरते है। आरोप लगाते इलाका निवासी अजय खन्ना ने बताया कि कुछ युवक बीयर की बोतलों में पेट्रोल भरकर उसे बम बना कर इलाके में फेंक रहे थे। बदमाशों ने इलाके में कई कारें भी तोड़ी है। ये युवक इलाके में नशा बेचते है। इन्हें इलाके के एक युवक ने नशा बेचने से रोका था।

    जिस कारण इन बदमाशों ने मोहल्ले में उत्पात मचाया है। आरोप है कि अकसर नशा तस्कर इलाके में घूमते है। एक युवक जिस पर पहले भी 4 से 5 पर्चे दर्ज है। उसके घर के बाहर उसका घर तोड़ने के भी आदेश है। पुलिस जब इन नशा तस्करों पर कार्रवाई करने आती है तो पहले ही बदमाश भाग जाते है। हमलावरों के पास तलवारें, पेट्रोल बम और पिस्टल थे। पुलिस को एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

    नशा बेचने का कोई मामला नहीं है। दोनों पक्षों में जवद्दी इलाके में कंधा टकराने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दूसरा पक्ष पहले के घर तक पीछा करते हुए आ गए और आते ही ईंट-पत्थर बरसा दिए। जिन्हें लोग पेट्रोल बम बता रही है, वो सिर्फ बीयर की खाली बोतलें थीं। इस मामले में मारपीट का पर्चा दर्ज किया गया है।

    - बलविंदर सिंह, एसएचओ माडल टाउन