भाजपा का वादा, बाजीगर बिरादरी को देंगें एसटी श्रेणी में स्थान
भाजपा ने बाजीगर बिरादरी को एससी श्रेणी से निकालकर एसटी श्रेणी में डालने का वादा किया।

जागरण संवाददाता, खन्ना : भाजपा ने बाजीगर बिरादरी को एससी श्रेणी से निकालकर एसटी श्रेणी में डालने का वादा किया। शनिवार को खन्ना के होटल ग्रीनलैंड में केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री भगवंत खूबा ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान बाजीगर समाज के नेता चरण दास, जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक जीवन लाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता इकबाल सिंह चन्नी और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश डाली मौजूद थे। खूबा ने बताया कि बाजीगर बिरादरी की यह लंबे समय से मांग थी। इससे उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।
खूबा ने कहा कि भाजपा पंजाब में बूथ स्तर पर लड़ाई लड़ रही है। मतदाताओं का मिजाज देख पता चला कि कांग्रेस और शिअद को जनता ने नकार दिया है। आम आदमी पार्टी की हवा केवल हवाई बातों तक सीमित है। लोगों के सामने एकमात्र विकल्प भाजपा गठबंधन ही है। खूबा ने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाना अति जरूरी है।
बाजीगर समाज के नेता चरण दास ने कहा कि बाजीगर समुदाय अपनी बिरादरी को शेड्यूल कास्ट में से निकालकर शेड्यूल ट्राइब में लाने के लिए पिछले पांच दशकों से संघर्ष कर रहा है। संविधान के अनुसार बाजीगर समुदाय को एसटी में होना चाहिए। 2019 में कोरोना काल के बाद से बाजीगर समुदाय को दिये जाने वाले जाति प्रमाण पत्र पर अब पंजाब सरकार ने उन्हें विमुक्त जाति में शामिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस, आप और शिअद को जिम्मेदार हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।