Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana West Bye-Election: BJP कैंडिडेट जीवन गुप्ता ने भरा नामांकन, जाखड़-बिट्टू सहित भाजपा नेताओं का लगा जमावड़ा

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:55 PM (IST)

    लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और र ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीजेपी उम्मीदवार ने अपना नामांकन भरते हुए।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। पश्चिम विधानसभा सीट पर घोषित किए गए भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता ने सोमवार को नामांकन पत्र भर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान गुप्ता के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ,जिला प्रधान रजनीश धीमान विशेष रूप से उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले होटल गुलमोहर के नजदीक भाजपा ने एक जनसभा भी आयोजित की। इस सभा में पूर्व राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल , लोकसभा की डिप्टी स्पीकर रहे चरणजीत सिंह अटवाल, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित अनय नेता उपस्थित थे।

    इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि पार्टी ने ईमानदार कर्मठ जीवन गुप्ता को पश्चिम विधानसभा सीट से उतारा है। अब क्षेत्र के लोगों को मौका है कि वह जीवन गुप्ता को जिताकर विधानसभा में भेजें। कहा कि भाजपा की यह जीत 2027 में पंजाब में सरकार बनाने में मिल का पत्थर साबित होगी।

    कहा की केंद्र में भाजपा की सरकार है और यदि 2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार बनती है तो पंजाब के विकास के मामले बहुत आगे आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा आप की सरकार में आराजकता,और नशा, आए दिन हत्या, लूटपाट हो रही है। यह सरकार पूरी तरह फेल हो गई है।

    लोगों की उम्मीद पर यह सरकार खरी नहीं उतरी है। इस सरकार को दोबारा मौका नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने अकाली दल व अन्य दलों की सरकार को काम करते देखा है, लेकिन अब एक बार भाजपा को मौका दें। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वह जीवन गुप्ता को जीतकर विधानसभा में भेजें।

    रेल राज्य मंत्री रजनी सिंह बिट्टू ने कहा कि पार्टी ने इस बार त टकसाली नेता जीवन गुप्ता को टिकट दी है। अब भाजपा के कार्यकर्ता यह नहीं कह सकते कि बाहरी चेहरे को लाया गया है। कहां की अरोड़ा ने तीन साल में कुछ नहीं किया जबकि कांग्रेस में क्लेश चल रहा है, जिसके घर में क्लेश चल रहा है। वह दूसरे का क्या विकास करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की पश्चिम विधानसभा सीट से जीवन गुप्ता को बड़े मार्जन से जीतकर विधानसभा में भेजें।