Ludhiana CoronaVirus News: लुधियाना में स्वास्थ्य विभाग की टीमों पर भड़के लोगाें ने नहीं दिए सैंपल, बुलानी पड़ी पुलिस
Ludhiana CoronaVirus News भूंदड़ी को कंटेनमेंट और कोटउमरा को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।उच्च अधिकारियों को सूचित करने पर पुलिस भी मौके पर भेजी गई लेकिन लोगों के विरोध के कारण कुछ जगह सैंपलिंग नहीं हो पाई।

लुधियाना, [आशा मेहता]। सरकारी स्कूल भूंदड़ी के 68 छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद सेहत विभाग की टीमों ने गांव भूंदड़ी, कोट उमरा, कोटमान सहित आसपास के गांवों में सर्वे कर सैंपलिंग शुरू की है। भूंदड़ी को कंटेनमेंट और कोटउमरा को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।हालांकि यहां पर टीमाें काे लाेगाें के विराेध का सामना करना पड़ा।
लोगों ने घरों के दरवाजे नहीं खोले
मंगलवार को जब टीमें भूंदड़ी और कोटउमरा पहुंची तो लोगों ने घरों के दरवाजे नहीं खोले। अंदर से ही सैंपल देने से मना कर दिया। जब सेहत कर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो लोग भड़क गए। उच्च अधिकारियों को सूचित करने पर पुलिस भी मौके पर भेजी गई लेकिन लोगों के विरोध के कारण कुछ जगह सैंपलिंग नहीं हो पाई।
कोरोना के ज्यादा केस आने के लोगाें में दहशत
मेडिकल अफसर डा. करणदीप ने बताया कि कोरोना के इतने केस आने के बाद लोग डर गए हैं। टीम जब गांव भूंदड़ी में गई तो लोगों ने सैंपल देने से मना कर दिया। लोगों ने कहा कि अगर टीम आई तो वे उन पर पत्थर फेंकेंगे। सरपंच और पंचायत सदस्यों ने भी लोगों को मनाने की कोशिश की लेकिन वह तैयार नहीं हुए। ऐसा ही माहौल गांव कोटउमरा में भी था।
डाक्टर, पुलिस कर्मी व तीन विचाराधीन कैदी भी पाजिटिव
जिले में मंगलवार को एक डाक्टर, पुलिस कर्मी और ब्रोसटल जेल के तीन विचाराधीन कैदी भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। एक दुबई से लौटा यात्री भी शामिल है।
---------------
फरवरी में 1319 केस, मार्च के 16 दिन में 2188
कोरोना संक्रमण की रफ्तार मार्च में फरवरी से तीन गुणा हो गई है। मार्च के 16 दिन में ही 2188 केस सामने आ चुके हैं जबकि फरवरी में कुल 1319 मामले सामने आए थे।
पाजिटिविटी रेट :
फरवरी : 2 फीसद
मार्च : 5 फीसद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।