Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत विकास परिषद जगराओं ने दिव्यांगों को बांटे कृत्रिम अंग Ludhiana News

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 02:41 PM (IST)

    जगराओं में भारत विकास परिषद के चेयरमैन कुलभूषण अग्रवाल प्रधान सतीश गर्ग सचिव चंदर मोहन ओहरी कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता व प्रोजेक्ट चेयरमैन सुखदेव गर्ग की अगुआई में 26 जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल सहित कृत्रिम अंग बांटे गए।

    Hero Image
    भारत विकास परिषद जगराओं के सदस्य दिव्यांगों को कृत्रिम अंग बांटते हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, जगराओं। यहां भारत विकास परिषद की ओर से जगराओं में दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग बांटे गए। चेयरमैन कुलभूषण अग्रवाल, प्रधान सतीश गर्ग, सचिव चंदर मोहन ओहरी, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता व प्रोजेक्ट चेयरमैन सुखदेव गर्ग की अगुआई में 26 जरूरतमंद दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल सहित कृत्रिम अंग बांटे गए। सर्व हितकारी स्कूल में करवाए समारोह में मुख्य मेहमान संत बाबा लक्खा सिंह नानकसर कलेरां ने शिरकत की। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग बांटते हुए परिषद की ओर से मानवता के भले के लिए किए प्रयासों की सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सबसे उत्तम सेवा है और हमें इस सेवा में बनता योगदान डालना चाहिए। इस मौके पर भारत विकास परिषद की स्टेट सचिव अरुणा पुरी ने संस्था की ओर से किए जा रहे समाज भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद के दिव्यांग अस्पताल में जहां दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग तैयार किए जाते हैं, वहीं उन्हें रोजगार भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग बिल्कुल मुफ्त दानी सज्जनों के सहयोग से दिए जाते हैं।

    परिषद के चेयरमेन कुलभूषण अग्रवाल, प्रधान सतीश गर्ग व सचिव डा.चंद्र मोहन ओहरी ने बताया कि पिछले दिनों भारत विकास परिषद लुधियाना के दिव्यांग अस्पताल के डा.आनंद प्रताप तिवारी व कुलदीप सिंह ने टांग, बाजू, कानों वाली मशीनें, वाकर, सोटी, कैलिपर के लिए जरूरतमंद लोगों के अंगों के माप लिए, जिन्हें आज कृत्रिम अंगों सहित दो व्यक्तियों को ट्राई साइकिल भी दिए गए।

    इस मौके पर सर्वहितकारी स्कूल के सरपरस्त रविंदर सिंह वर्मा, प्रधान राजिंदर शर्मा, राज वर्मा, रेखा गर्ग, राकेश सिंगला, डीके शर्मा, सुखजीत सिंह, राजेश लूंबा, सुरजीत बांसल, मोहित अग्रवाल, विशाल गोयल, बलदेव कृष्ण गोयल, रजिंदर ,हनी गोयल, पंकज कल्सी, डा.बीबी सिंगला, सरजीवन गुप्ता, प्रिसिपल चरणजीत भंडारी, कैप्टन नरेश वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें - परगट सिंह के बयान पर बोले पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत- पार्टी के पास कई चेहरे, मुझे पता है कब क्या कहना है