Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Bandh 26 March 2021 : लुधियाना में भारत बंद का दिखा असर, ट्रेनों का आवागमन ठप, किसानों ने हाईवे किए जाम

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 06:27 PM (IST)

    Bharat Bandh 26 March 2021 भारत बंद को लेकर ट्रेनों का आवागमन भी ठप हो चुका है। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा सुरक्षा को लेकर चौकसी बरती गई है। रेलवे स्टेशन पर माल बुकिंग के लिए भी व्यापारी नहीं आ रहे हैं।

    Hero Image
    लुधियाना में ट्रेनों का आवागमन ठप होने के कारण खाली पड़ा रेलवे स्टेशन।

    लुधियाना, जेएनएन। भारत बंद को लेकर ट्रेनों का आवागमन भी ठप हो चुका है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आने वाली ट्रेनों को अंबाला में ही रोक दिया गया है जबकि अमृतसर से आने वाली ट्रेनों को गोराया रेलवे स्टेशन पर किसान समर्थकों ने रोक लिया है जिसके कारण ट्रेनों का आवागमन ठप हो चुका है और यात्री परेशानी में भी पड़े हुए हैं। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा सुरक्षा को लेकर चौकसी बरती गई। इस दौरान प्लेटफॉर्म एक से ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को पुलिस ने स्टेशन से बाहर निकाल दिया और उन्होंने कहा कि जब ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा उसके बाद वे स्टेशन परिसर में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bharat Band 26 March 2021: जालंधर में बंद का दिखा असर, मकसूदां मंडी बंद; बाजारों में सन्नाटा

    स्टेशन पर चल रही कार्रवाई के बारे में स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि ट्रेनों का आवागमन बंद होने के कारण यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है ताकि वह सुरक्षित रहें। ट्रेनों का आवागमन बंद होने के कारण स्टेशन से कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस मुस्तैद है और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कह दिया गया है। आरपीएफ की पोस्ट कमांडर अनिल कुमार ने कहा कि रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ चौकस है।

    वहीं लुधियाना रेलवे स्टेशन पर माल बुकिंग के लिए भी व्यापारी नहीं आ रहे हैं और माल गोदाम पर सभी व्यवस्था सुस्त पड़ी हुई है। स्टेशन सुपरिंटेंडेंट तरुण कुमार ने बताया कि रेलवे की सभी व्यवस्था दुरुस्त है और माल गाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि माल गोदाम में माल की बुकिंग जारी है जो व्यापारी माल बुकिंग कराने आएंगे उनकी मालूम करके नियत स्थानों पर भेजा जाएगा।

    किसानों ने फिरोजपुर चंडीगढ़ एक्सप्रेस को समराला में रोका

    समराला। संयुक्त किसान मोर्चे के बंद के आह्वान पर शुक्रवार को समराला रेलवे स्टेशन पर किसानों ने फिरोजपुर से चंडीगढ़ जा रही रेल को समराला स्टेशन पर ही रोक दिया। वहीं, बंद के आह्वान का समराला व आसपास के गांवों में भरपूर समर्थन देकने को मिला।

    रेलगाड़ी में सवार यात्रियों को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए किसान मोर्चे के सदस्यों ने यात्रियों को सुबह के नाश्ते के साथ चाय व दोपहर के लंगर के प्रबंध के साथ-साथ शाम की चाय का भी प्रबंध किया।  इस मौके पर यात्रियों ने कहा कि उन्हें बंद की काल के बारे में जानकारी नहीं थी, फिर भी वे किसानों की मांगों का समर्थन करने के साथ-साथ मोदी सरकार से अपील करते हैं कि तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस लिया जाए।   

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner