Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीएम स्कूल ने जीती गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 05:20 PM (IST)

    आरएस माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर में छठी इंटर स्कूल गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीसीएम स्कूल ने जीती गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : आरएस माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर में छठी इंटर स्कूल गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विभिन्न स्कूलों के दसवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के शिक्षा निदेशक मोहन लाल कालड़ा की अध्यक्षता में हुई प्रतियोगिता के मुख्यातिथि एमएम मोदी कालेज पटियाला के प्रिंसिपल खुशविदर कुमार रहे। सरकारी हाई स्कूल ग्यासपुरा के गणित अध्यापक संदीप सिंह ने निर्णायक पद को ग्रहण किया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात प्रधानाचार्या सुनीता देवगण ने मेहमानों का स्वागत किया। मंच संचालन गणित अध्यापिका रजनी बांसल के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा किया गया। सर्वप्रथम स्क्रीनिग द्वारा आई हुई 11 टीमों में से आठ टीमों का चुनाव किया गया। पांच वर्गो में विभाजित इस प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करते हुए प्रतियोगिता आरंभ की गई। सभी चरणों में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर शीघ्रता से देते हुए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में टीम गामा बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड ने पहला, टीम थीटा बीसीएम आर्य माडल स्कूल ने दूसरा, टीम पाई कुंदन विद्या मंदिर ने तीसरा व टीम डेल्टा बीसीएम स्कूल बसंत सिटी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। राष्ट्रीय गान के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें