Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में महिला बैंक मैनेजर की गाड़ी का शीशा तोड़ बैग चोरी, 1.25 लाख की नगदी, सोने का ब्रेसलेट व अन्य सामान था

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 12:05 PM (IST)

    लुधियाना में बैंक मैनेजर की गाड़ी की गाड़ी का शीशा तोड़ चोरों ने बैग चुरा लिया। बैग में सवा लाख रुपए सोने का ब्रेसलेट व अन्य जरूरी सामान था। पुलिस ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    लुधियाना में चोरों ने गाड़ी का शीशी तोड़ बैग चोरी कर लिया।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना में दुगरी फेस-2 स्थित सतपाल मित्तल स्कूल के बाहर खड़ी बैंक मैनेजर की गाड़ी का शीशा तोड़ कर चोरों ने उसमें पड़ा बैग चोरी कर लिया। बैग में 1.25 लाख रुपये की नगदी, सोने का ब्रेसलेट व अन्य जरूरी सामान था। सूचना मिलने पर पहुंची थाना दुगरी पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसआइ दविंदर सिंह ने बताया कि उक्त केस पखोवाल रोड स्थित छाबड़ा कालोनी में निरवाना होम्स निवासी तरनप्रीत मैनरो की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में महिला ने बताया कि वो माडल टाउन स्थित यस बैंक में बतौर मैनेजर सर्विस करती हैं। बुधवार दोपहर वो अपनी बेटी को लेने के लिए दुगरी फेस-2 स्थित सतपाल मित्तल स्कूल गई थी। दोपहर 2.45 बजे अपनी महिंद्रा थार गाड़ी को बाहर पार्क करके वो स्कूल में चली गई। थोड़ी देर बाद 3.15 बजे वापस लौट कर देखा तो थार का ड्राइवर साइड वाला शीशा टूटा हुआ था। उसमें पड़ा डैमिलानों कंपनी का बैग चोरी हो चुका था।

    बैग में 1.25 लाख रुपये की नगदी, सोने का ब्रेसलेट, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीएसडी कैंटीन का कार्ड, बैंक की चाबी, लाकर की चाबी, चेकबुक व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। दविंदर सिंह ने कहा कि जिस जगह वो गाड़ी खड़ी थी, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं है। अब चोरों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे अन्य कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।

    कनाडा भेजने के लिए 36.50 लाख लेकर टालता रहा एजेंट

    लुधियाना। विदेश भेजने के नाम पर 36.50 लाख रुपये ले युवती को विदेश नहीं भेजने पर पुलिस ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सुखवीर कौर निवासी गांव पमाली ने बताया कि उसने आइलेट्स की परीक्षा दी थी और बैंड आने पर वह कनाड़ा जाना चाहती थी। इसके लिए उसने पासपोर्ट कार्यालय के पास ही काम करते ट्रैवल एजेंट जतिंदर सिंह से मुलाकात की। ज¨तदर ने उससे 36.50 लाख रुपये लिए थे और उसका मेडिकल तक करवा दिया था। 2019 और 2020 में कोरोना का बहाना बनाकर उसने उसे कनाडा नहीं भेजा और कहता रहा कि उसका वीजा लगवा देगा। पर वह टालमटोल ही करता रहा।