Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 50 निजी अस्पतालों में मिलेगा 'आयुष्मान' योजना का लाभ, मुफ्त में करवा सकेंगे इलाज Ludhiana News

    By Sat PaulEdited By:
    Updated: Thu, 05 Dec 2019 02:52 PM (IST)

    आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना में जिले के 450997 परिवारों को शामिल किया गया है जिसमें सामाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों में दो लाख 18 हजार 971 परिवार शामिल हैं।

    Hero Image
    अब 50 निजी अस्पतालों में मिलेगा 'आयुष्मान' योजना का लाभ, मुफ्त में करवा सकेंगे इलाज Ludhiana News

    लुधियाना, [आशा मेहता]। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी सरबत बीमा योजना के तहत जिले के लाभार्थी अब 50 निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे। सेहत विभाग की ओर से अब कई बड़े अस्पतालों को योजना में शामिल किया गया है। जहां लाभार्थी विभिन्न बीमारियों का इलाज करवा सकेंगे, जबकि सितंबर तक केवल 26 छोटे अस्पताल ही योजना में शामिल थे। उनमें से भी 14 अस्पताल तो केवल आंखों के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना में बड़े अस्पतालों को शामिल न किए जाने का मुद्दा 'दैनिक जागरण' ने उठाया था, जिसके बाद विभाग हरकत में आया और लगातार शहर के नामी अस्पतालों को योजना में शामिल कर रहा है। आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत जिले के 4,50,997 परिवारों को शामिल किया गया है, जिसमें सामाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों में दो लाख 18 हजार 971 परिवार शामिल हैं, जबकि एक लाख 66 हजार 835 नीले कार्ड धारक, 15 हजार 744 मजदूर, 39361 जे फार्म होल्ड परिवार व 10086 छोटे ट्रेडर्स को शामिल किया गया है।

    इन निजी अस्पतालों को योजना में किया गया है शामिल

    • जवद्दी पुल स्थित पंचम अस्पताल
    • राणा आइ एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल, पक्खोवाल
    • एएसजी हॉस्पिटल, मल्हार रोड
    • फिरोजपुर रोड स्थित लुधियाना मेडिवेज
    • अरोड़ा न्यूरो सेंटर, माल रोड
    • सोनी आइ केयर हॉस्पिटल दोराहा, लाइफ लाइन हॉस्पिटल गिल रोड
    • धामी आइ हॉस्पिटल, किचलू नगर
    • आरोग्य हॉस्पिटल, जस्सियां
    •  महिंद्रा आई केयर सेंटर, बहादुरके रोड
    • डॉ. प्रीत आई सर्जरी एंड लेजर सेंटर, हैबोवाल
    • जीवन हॉस्पिटल, टैगोर नगर
    • शंकरा आई हॉस्पिटल
    •  चुग आई सर्जरी सेंटर, मॉडल टाउन
    • दीवान हॉस्पिटल, सिविल लाइंस
    • श्री गुरु नानक हॉस्पिटल, राड़ा साहिब
    • अवस्थी बॉन एंड ज्वाइंट क्लीनिक हॉस्पिटल, सिविल लाइंस
    • माहल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साउथ सिटी
    • एनके अग्रवाल ज्वाइंट एंड स्पाइन सेंटर, बीआरएस नगर
    • कल्याण हॉस्पिटल, डिवीजन नंबर तीन
    • अंबे आई केयर एंड लेसिक सेंटर
    • पोली आई हॉस्पिटल, जमालपुर
    • बराड़ आई सेंटर, सराभा नगर
    • डॉ. रमेश सुपर आई एंड लेजर सेंटर, बीआरएस नगर
    • यूरो केयर किडनी, स्टोन एंड सर्जिकल सेंटर, जीटी रोड
    • सोफ्ती न्यूरो एंड सुपर स्पेशलिटी सेंटर, सिविल लाइंस
    • ओम आइ एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल, जमालपुर
    • भंडारी स्टार लाइफ आइ हॉस्पिटल एंड लेसिक सेंटर, हंबड़ा
    • वर्मा चैरिटेबल हॉस्पिटल, टैगोर नगर
    • हरप्रीत आइ केयर सेंटर, दुगरी
    • एडवांस सेंटर फॉर आइ, किचलू नगर
    • हुनर हॉस्पिटल एंड आइ केयर सेंटर, बस्ती जोधेवाल
    • अनुराग आइ केयर सेंटर, हैबोवाल रोड
    • रानी आइ हॉस्पिटल, खन्ना
    • सिद्धू हॉस्पिटल जीटी रोड, दोराहा
    • खन्ना नर्सिंग होम, जीटी रोड
    •  डॉ. शमशेर सिंह आई हॉस्पिटल, खन्ना
    • आइवीवाई हेल्थ लाइफ साइंसेज, जीटी रोड खन्ना
    • कोस्मोस आई केयर सेंटर खन्ना
    • मित्तल आई केयर सेंटर, खन्ना
    • श्री गुरु हरकृष्ण साहिब चैरिटेबल आई हॉस्पिटल, खन्ना
    • श्री गुरु हरकृष्ण साहिब चैरिटेबल आई हॉस्पिटल, पक्खोवाल
    •  जैन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, खन्ना
    • करण हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, माछीवाड़ा रोड
    • गुरलाब नर्सिंग होम, माछीवाड़ा
    • श्री बाला जी स्टोन एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सतगुरु नगर
    • जीवन जोत हॉस्पिटल, खन्ना
    • सुखवीन हॉस्पिटल, जगराओं
    •  तनेजा हॉस्पिटल, जगराओं
    • कौशल हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर, समराला

    कैंसर के मरीज मेडिकल कॉलेज में करवा सकते हैं इलाज: सीएमओ

    सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने कहा कि योजना में अब कई बड़े अस्पताल शामिल हो चुके हैं। जहां मरीज हर तरह की बीमारी का इलाज करवा सकते हैं। मरीज अमृतसर, पटियाला व फरीदकोट के मेडिकल कॉलेजों में कैंसर का इलाज करवा सकते हैं, जबकि सर्जिकल प्रॉसीजर कहीं से भी करवा सकते हैं। काफी अस्पताल हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कैंसर रिलीफ फंड स्कीम के तहत मरीज डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज सीएमसी व डीएमसीएच में करवा सकते हैं।

    कई और बड़े अस्पताल भी जल्द ही योजना में शामिल होंगे: नोडल अफसर

    योजना के नोडल ऑफिसर व डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. मोहिंदर सिंह के अनुसार कई अन्य बड़े अस्पतालों ने अप्लाई किया हुआ है। स्वीकृति मिलते ही लाभार्थियों को काफी फायदा होगा।

    इन सरकारी अस्पतालों में भी लाभार्थी करवा सकते हैं इलाज

    सिविल अस्पताल लुधियाना, एसडीएच खन्ना, एसडीएच जगराओं, एसडीएच समराला, एसडीएच रायकोट, सीएचसी माछीवाड़ा, सीएचसी मानूपुर, सीएचसी मलौद, सीएचसी सिधवांबेट, सीएचसी सुधार, सीएचसी हठूर, सीएचसी कूमकलां, सीएचसी पायल, सीएचसी पक्खोवाल, सीएचसी डेहलो, सीएचसी साहनेवाल।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें