लुधियाना में छेड़छाड़ मामले में मारपीट की कवरेज करने गए पत्रकार पर हमला, जान से मारने की दी धमकी
आरोपित से किसी तरह बच कर जब पत्रकार अपनी दुकान पर आया तो हमलावर वहां भी आ गए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपितों ने उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया और सोने की चेन खींच ली।

लुधियाना, जेएनएन। छेड़छाड़ की घटना के बाद महिला के पति और आरोपितों के बीच चल रही मारपीट की कवरेज करने गए पत्रकार पर ही 7-8 लोगों ने लोहे की राड से हमला कर दिया। वहां से किसी तरह बच कर अपनी दुकान में आए पत्रकार के पीछे ही हमलावर घुस आए। आरोपितों ने दुकान के अंदर घुस कर उससे मारपीट की। उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। उसके गले मे पहनी सोने की चेन खींच ली और जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। घटना के तीन दिन बाद थाना जमालपुर की मुंडियां चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।
एएसआइ हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित मुंडियां के 33 फुट रोड स्थित पंजाब चिल्ड्रन क्लीनिक का डाक्टर वरिंदर पाल, उनसे कंपाउंडर रंजीत तथा उनके 10 अज्ञात के खिलाफ घई मार्केट की गली नंबर 3 निवासी संदीप सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया। संदीप ने बताया कि आरोपित रंजीत काफी दिन से सामने वाले घर में रहने वाली महिला से छेड़छाड़ करता था।
मंगलवार शाम उसने फिर से छेड़छाड़ की। उसे रोकने के लिए जब महिला का पति डाक्टर के क्लीनिक पर चला गया तो वहां दोनों पक्ष भिड़ गए। इस बात का पता चलने पर संदीप सिंह वहां कवरेज करने के लिए पहुंच गए। मगर उन्हें देखते ही आरोपित डाक्टर व उसके कंपाउंडर ने हमला कर दिया। हरजिंदर सिंह ने कहा कि आरोपितों की तलाश में रेड की जा रही है। जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।