बार एसोसिएशन लुधियाना के अशोक मित्तल बने वकीलों की राज्य स्तरीय कमेटी के चेयरमैन
जिला बार एसोसिएशन लुधियाना के प्रधान अशोक मित्तल को 15 सदस्यीय कमेटी का सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है।
संस, लुधियाना : पंजाब की विभिन्न जिला बार एसोसिएशन और सब डिवीजन स्तर की बार एसोसिएशन के अध्यक्षों और सचिवों की शनिवार को हुई बैठक में जिला बार एसोसिएशन लुधियाना के प्रधान अशोक मित्तल को 15 सदस्यीय कमेटी का सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया। इस 15 सदस्यीय कमेटी में सात जिला बार एसोसिएशन के प्रधान शामिल किए गए हैं, जबकि 7 सब-डिविजन स्तर पर गठित बार एसोसिएशन के प्रधानों को इसका सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी को पंजाब लॉयर्स एसोसिएशन नाम दिया गया है। पंजाब लॉयर एसोसिएशन के नवनियुक्त चेयरमैन अशोक मित्तल ने बताया कि वे राज्य स्तर पर वक़ील भाईचारे की बेहतरी के काम करेंगी ।
वकीलों की कमेटी अधिकारियाें से मिलेगी
वकीलों ने सर्वसम्मति से यह भी पारित किया कि वकीलों की उपरोक्त कमेटी शीघ्र ही पंजाब सरकार के उच्च अधिकारियों से मिलेगी जो टोल प्लाजा से बिना चार्जेज निकलने के लिए आदेश जारी करवाने की मांग करेगी। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी पास किया गया कि पंजाब हरियाणा बार काउंसिल से मिलकर जिला बार संघ के कार्यकाल को एक साल की बजाय 2 साल बढ़ाए जाने की मांग करेंगे। बैठक में जिला बार संघ के सचिव श्याम आहूजा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
15 सदस्यीय कमेटी में यह है शामिल
15 सदस्यीय कमेटी में संगरूर बार एसोसिएशन के प्रधान गगनदीप सिंह सिबिया, अमृतसर बार एसोसिएशन के प्रधान विपन कुमार ढंड पठानकोट बार एसोसिएशन के प्रधान नवदीप सैनी, जलंधर बार एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र सिंह , पटियाला बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जतिंदर घुम्मन, मोहाली बार एसोसिएशन के प्रधान मनप्रीत चाहल , चंडीगढ़ बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एन के नंदा, सब डिविजन स्तर पर नाभा बार एसोसिएशन के प्रधान ज्ञान सिंह, मालेरकोटला बार एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह सोही, डेरा बस्सी बार एसोसिएशन के प्रधान नितिन कौशल, सरदूलगढ़ बार एसोसिएशन प्रधान तरविंदर सिंह , अबोहर बार संघ के प्रधान अमनदीप धालीवाल, बटाला बार संघ के प्रधान सतिंदर पाल ¨सह काहलों व खन्ना बार संघ के प्रधान बलजिंदर सिंह कमेटी में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।