शोभा सिंह पब्लिक स्कूल में सालाना एथलेटिक मीट संपन्न
सरदार शोभा सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायकोट की सालाना एथलेटिक मीट में स्टूडेंट्स ने अपना दमखम दिखाया। स्कूल प्रिसिपल कविता शर्मा की देखरेख में ...और पढ़ें

संसू, रायकोट : सरदार शोभा सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायकोट की सालाना एथलेटिक मीट में स्टूडेंट्स ने अपना दमखम दिखाया। स्कूल प्रिसिपल कविता शर्मा की देखरेख में हुई मीट के समापन समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर सांसद डा. अमर सिंह पहुंचे और विजेताओं को पुरस्कार बांटे। नगर कौंसिल प्रधान सुदर्शन जोशी, समाजसेवी हीरा लाल बांसल (मुस्कान फीड वाले), डीएसपी राजिंदर पाल सिंह, महेंदरपाल सिंह सिद्धू, सीटू चेयरमैन सुखपाल सिंह गोंदवाल, दलजीत कुमार गोरा व इलाका पार्षद भी पहुंचे।
डा. अमर सिंह ने कहा कि स्कूल ही बच्चों का भविष्य हैं। ग्रेवाल परिवार की तरफ से रायकोट में खोली गई यह शैक्षिक संस्था ग्रामीण इलाकों के लड़के लड़कियों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। प्रधान बिंदर मनीला ने मेहमानों का धन्यवाद किया। स्कूल मैनजमैंट के चेयरमैन रणधीर सिंह ग्रेवाल, बिंदर मनीला, जुझार सिंह, संदीप शर्मा ने मेहमानों को सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया। इस मौके तरलोक सिंह जुनेजा, नवीन गर्ग, जोगिंदरपाल मक्कड़, रजिंदर सिंह राजू काऊंसलर, सुखबीर सिंह राय, गुरदेव सिंह, कुलवंत सिंह, गुरमेल सिंह लुधियाना, महेंदर सिंह लुधियाना, वाइस प्रिसिपल शरनजीत कौर, हरप्रीत सिंह, हरजिंदर कौर, मनजिंदर कौर, राजदीप कौर, गुरप्रीत कौर, सुखविंदर कौर समेत समूह स्टाफ उपस्थित था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।