अमित सरीन ने जगराओं एडीसी का कार्यभार संभाला, बोले- जनता के हिताें के साथ साफ-सफाई को महत्व देना जरूरी
अमित सरीन जगराओं एडीसी का कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जो उनकी जिम्मेवारी दी है कि के अनुसार जनता के हितों उनकी मुश्किलों व उनके हर काम को पहल के आधार पर करना है।

जागरण संवाददाता, जगराओं। वीरवार को अमित सरीन जगराओें एडीसी का कार्यभार संभाला है। फाजिल्का से ट्रांस्फर हुए नवनियुक्त एडीसी अमित सरीन जगराओं में एडीसी के तौर पर कार्यभार संभालते हुए कहा कि उनका मकसद जनता के हितों के लिए काम करना है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने जो उनकी जिम्मेवारी दी है कि के अनुसार जनता के हितों, उनकी मुश्किलों व उनके हर काम को पहल के आधार पर करना है ताकि हरेक व्यक्ति को पारदर्शिता के आधार पर समय पर न्याय दिलाना है ताकि किसी भी व्यक्ति को न्याय के लिए भटकना न पड़े।
अमित सरीन एडीसी जगराओं पर्यावरण प्रेमी है और अपने आसपास साफ-सफाई रखना बहुत पसंद है। इसलिए उन्होंने सबसे पहले अपने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण से प्रेम करते अधिक से अधिक पौधारोपण करना व अपने आसपास साफ-सफाई को रखने की अपील की।
जगराओं में एडीसी का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सेवा केंद्रों, फरद केंद्र का दौरा व किया और रजिस्ट्री या अन्य कोई काम करवाने आए लोगों से उनकी मुश्किलें सुनी। फिर एडीसी अमित सरीन ने रायकोट तहसील का भी दौरा किया।
उन्होंने रायकोट तहसील में फर्द केंद्र का दौरा कर कर्मचारियों को हरेक रिकार्ड की अच्छी प्रकार से संभाल कर रखने की अपील की है। एडीसी जगराओ इससे पहले फाजिल्का, जालंधर तैनात थे। जालंधर में एडीसी अमित सरीन ने डीसी दफतर के कर्मचारियों के हितों के लिए अवाज उठाई थी और कर्मचारियों में रियल हीरो बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।