Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution In Ludhiana: प्रदूषण से दम घोंटने लगी स्माग, आंखों की एलर्जी के मामले हुए दोगुना

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 02:26 PM (IST)

    Air Pollution In Ludhiana लुधियाना में बढ़ते प्रदूषण के कारण लाेगाें का जीना मुहाल हाे गया है। स्माग से शहर में आंखाें की एलर्जी के मामले डबल हाे गए हैं। अगर जल्द ही बारिश नहीं हुई ताे स्थिति भयावह हाे सकती है।

    Hero Image
    Air Pollution In Ludhiana: स्माग के बीच गिल फ्लाईओवर के ऊपर से गुजरते वाहनl जागरण

    जेएनएन, लुधियाना। Air Pollution In Ludhiana: पंजाब के औद्याेगिक शहर में लाेगाें का स्माग से दम घुटने लगा है। हालात यह है कि बुधवार काे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 400 के पार चला गया। बढ़ते प्रपदूषण से लाेग बीमारियाें की चपेट में आने लगे हैं। यही हालात रहे ताे स्थिति खतरनाक हाे सकती है। स्माग से शहर में आंखाें की एलर्जी के मामले डबल हाे गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चाें और बुजुर्गाें काे हाे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पक्खोवाल रोड स्थित राणा आई अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डा. बरिजिंदर सिंह राणा का कहना है कि एक माह पहले तक आंखों में एलर्जी की शिकायत लेकर केवल 10मरीज आ रहे थे। अब उनकी संख्या 80 से 90 प्रतिशत बढ़ गई है। इनमें से अधिकतर लोग फील्ड जाॅब वाले हैं। आंखों की सुरक्षा के लिए धूप का चश्मा पहनें। बाहर से जाने के बाद घर पहुंचकर आंखों को पानी से धोएं। आंख में कुछ जाने पर दबाएं नहीं।

    श्वास रोगियों के लिए बहुत बड़ा खतरा

    मोहनदेई ओसवाल अस्पताल के चेस्ट स्पेशलिस्ट डा. प्रदीप कपूर का कहना है कि एक्यूआइ 400 से 500 तक पहुंचना जीवन के लिए खतरा है। जिन लोगों को पहले से ही सांस, दिल व फेफड़ों के रोग हैं, उनके लिए यह बेहद खतरनाक है। बीते दस दिन से ऐसे बहुत से मरीज आ रहे हैं जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इनमें से अधिकतर 25 से 45 वर्ष की उम्र के हैं, जिन्हें काम के कारण बाहर रहना पड़ता है। अस्थमा के अटैक बढ़ गए हैं। फेफड़ों में सूजन आ रही है। लोग मास्क लगाकर रखें। इससे कुछ बचाव हो सकता है।

     बूंदाबांदी से नहीं मिलेगी स्माग से राहत

    पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवसिर्टी (पीएयू) के मौसम विभाग की विज्ञानी डा. केके गिल का कहना है कि स्माग से राहत तभी मिलेगी जब अच्छी वर्षा होगी और हवा की रफ्तार बढ़ेगी। बूंदाबांदी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। शहर में अब लाेगाें का घर से बाहर निकलना मुश्किल हाे गया है।

    यह भी पढ़ें-Air Pollution In Punjab: पराली के धुएं से पंजाब में लुधियाना सबसे प्रदूषित, 300 के पार पहुंचा AQI

    यह भी पढ़ें-Dera Premi Killing: फरीदकोट में बरगाड़ी बेअदबी के आरोपित डेरा प्रेमी की हत्या, गाेल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner