Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution In Ludhiana: आखिर NHAI अधिकारी जागे, एलिवेटेड रोड पर पानी का छिड़काव किया शुरू

    By Varinder RanaEdited By: Vipin Kumar
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 09:05 PM (IST)

    Air Pollution In Ludhiana शहर में लाेगाें काे प्रदूषण से राहत मिलने लगी है। एनएएआइ अधिकारियाें ने पानी के छिड़काव के बाद शुरू कर दिया है। कंपनियों को भी आदेश दिया है कि हर दिन पानी का छिड़काव सड़क पर जरूर करें।

    Hero Image
    Air Pollution In Ludhiana: नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारी ने सड़क पर पानी का किया छिड़काव। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Air Pollution In Ludhiana: महानगर में चल रही विकास योजनाओं के कारण उड़ रही धूल को लेकर आखिरकार नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारी जाग उठे है। शनिवार सुबह से एलिवेटेड रोड के आसपास एरिया में पानी के टैंकर से छिड़काव शुरू हो गया है। आरती चौक से लेकर भाईवाला चौक सहित भारत नगर चौक पर पानी की छिड़काव किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी राहत मिली है, वहीं फिरोजपुर रोड पर दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है। एनएचएआई ने एलिवेटेड रोड निर्माण में जुटी कंपनियों को साफ कर दिया है कि प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जाए और मिट्टी को हटाने का काम तुरंत प्रभाव से किया जाए।

    जागरण ने नियमों की अनदेखी का उठाया था मुद्दा

    गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने शनिवार के अंक में नियमों पर डाल दी मिट्टी, धूल ने घोंटा शहर का दम शीर्षक के तहत खबर को प्रकाशित किया था। इस खबर में महानगर में चल विकास योजना पर काम कर रही कंपनियों की लापरवाही को प्रमुखता से साथ उठाया गया था। जहां विकास कार्य चल रहे है वहां कंपनियां नियमों का पालन नहीं कर रही है। जिसके कारण शहर में धूल ही धूल हो चुका है। चाहे शहर का आरती चौक हो या फिर भारत नगर चौक हर तरफ मिट्टी ही मिट्टी हवा में उड़ रही है। इस कारण लोगों को इन रोड पर चलना दुर्भर हो चुका है। वहीं इन रोड पर दुकानदारों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

    लोगों को भारी राहत मिली

    इसके अलावा निगम की तरफ से दिखाई जा रही लापरवाही को भी इस खबर में प्रमुखता से उठाया गया। जैसे शहर की सड़कों की खुदाई के बाद वहां पर मिट्टी को दबाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। जिसका खामियाजा लुधियानवियों को भुगतना पड़ रहा है। इस खबर के बाद शनिवार सुबह से एलिवेटेड रोड पर कंपनी ने पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी राहत मिली है।

    इस मामले पर नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कृष्ण सचदेवा ने कहा कि कंपनियों ने तुरंत प्रभाव से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है। उन्हें साफ कहा गया है कि प्रतिदिन इस नियम का पालन करना होगा। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके अलावा मिट्टी को हटाने के लिए भी कहा गया है।