Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल बाद फिरोजपुर रोड से सीधे पहुंच सकेंगे गिल रोड

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 07:30 AM (IST)

    फिरोजपुर रोड से गिल रोड को जोड़ने वाली 200 फुटी रोड के मिसिग लिक टू पर बनने वाला रेलवे ओवर ब्रिज एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। एक साल के बाद फिरोजपुर ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक साल बाद फिरोजपुर रोड से सीधे पहुंच सकेंगे गिल रोड

    जागरण संवाददाता, लुधियाना : फिरोजपुर रोड से गिल रोड को जोड़ने वाली 200 फुटी रोड के मिसिग लिक टू पर बनने वाला रेलवे ओवर ब्रिज एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। एक साल के बाद फिरोजपुर रोड से सीधे गिल रोड पर सीधी आवाजाही शुरू हो जाएगी। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे की टेंडर अप्रूवल कमेटी ने वर्क आर्डर जारी कर दिए। रेलवे ने कांट्रैक्टर को एक साल में आरओबी का काम पूरा करने के टारगेट दिया है। वहीं ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (ग्लाडा) ने भी अपने कांट्रैक्टर को हिदायतें जारी कर दी हैं कि जैसे ही रेलवे की तरफ से उन्हें काम करने की हरी झंडी मिलेगी, तुरंत काम शुरू कर दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिसिग लिक टू बनने वाले आरओबी का काम तीन साल से लटका हुआ था। रेलवे की तरफ से आरओबी का काम शुरू नहीं किया जा रहा था, जबकि ग्लाडा ने दो साल पहले 22 करोड़ रुपये रेलवे को जमा करवा चुका था। रेलवे ने छह माह पहले टेंडर लगाए और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी करीब एक महीने तक वर्क आर्डर जारी नहीं किया। रेलवे ने अब कांट्रैक्टर को एक साल में काम पूरा करने को कहा है। ग्लाडा ने दोनों तरफ अप्रोच रोड बनानी है, इसलिए रिटेनिग वाल बनाई जानी हैं। ग्लाडा पहले काम शुरू नहीं करेगा, क्योंकि रेलवे को आरओबी के स्ट्रक्चर को ले जाने के लिए जगह की जरूरत होगी। ग्लाडा अधिकारियों के मुताबिक ग्लाडा को सिर्फ दो से तीन महीने का वक्त चाहिए।