लुधियाना में अकाउंटेंट से हुई बहस, तो वेटर ने होटल की छत से कूदकर दी जान; दर्दनाक मौत
लुधियाना के एक होटल में वेटर ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक वरिंदर सिंह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। परिजनों का कहना है कि 200 रुपये को लेकर अकाउंटेंट से बहस हुई थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। चंडीगढ रोड राजगढ़ स्थित एक होटल में अकाउंटेंट के साथ हुई बहस के बाद एक वेटर ने होटल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।
इस घटना के बाद होटल में परिजनों ने हंगामा किया। सूचना मिलते ही थाना जमालपुर पुलिस और स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार को आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया।
मृतक की पहचान 23 वर्षीय वरिंदर सिंह के रूप में हुई है, जो जिला बिलासपुर भाखड़ा डैम हिमाचल का निवासी था। थाना जमालपुर की एसएचओ बलविंदर कौर ने बताया कि मौके से डीवीआर कब्जे में लेकर सभी के बयान ले लिए गए हैं। अब मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वरिंदर के पिता करनैल सिंह ने बताया कि उनका बेटा तीन साल से चंडीगढ रोड राजगढ़ में काम कर रहा था। 18 अगस्त को होटल के मैनेजर ने उन्हें फोन कर बताया कि वरिंदर का पैर फ्रैक्चर हो गया है, इसलिए उन्हें जल्दी आना चाहिए। जब वे होटल पहुंचे तो पता चला कि वरिंदर होटल की छत से गिरकर घायल हुआ है। सोमवार रात को उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
करनैल सिंह ने आरोप लगाया कि आठ अगस्त को वरिंदर की किसी कर्मचारी से झगड़ा हुआ था। नौ अगस्त को राखी के अवसर पर जब वह हिमाचल आया तो वह परेशान था और उसने इस बारे में उन्हें बताया था। 11 अगस्त को वह वापस काम पर लौट आया था। करनैल ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए, क्योंकि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता।
200 रुपये को लेकर हुई थी बहस
जानकारी के अनुसार, जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि वरिंदर ने काउंटर पर अकाउंटेंट के साथ किसी बिल के 200 रुपये को लेकर बहस की थी। आरोप है कि अकाउंटेंट ने उसे थप्पड़ मारा, जिसके बाद वह तेजी से छत पर गया और नीचे कूद गया।
इलेक्ट्रिशियन ने पकड़ने की कोशिश की थी
होटल के कर्मचारियों का कहना है कि जब वरिंदर छत पर जाकर कूदने लगा तो वहां मौजूद इलेक्ट्रिशियन ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लोगों के रोकने के बावजूद उसने आत्महत्या कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।