खन्ना में भाई-बहन की मौत के बाद हरकत में आया प्रशासन, घर की करवाई सफाई
खन्ना में एक घर में गंदगी के कारण दो बच्चों की मौत हो गई। डेढ़ साल के अंश और छह साल की कीर्ति की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया। नगर परिषद ने घर की सफाई करवाई और दवाइयों का छिड़काव किया। अधिकारियों ने परिवार को सफाई रखने की चेतावनी दी है। मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की।

संवाद सूत्र, खन्ना। वार्ड नंबर 24 की धर्मशाला वाली गली में मासूम भाई-बहन की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। वीरवार को डेढ़ वर्ष के लड़के अंश की मौत हुई और सोमवार को उसकी छह साल की बहन कीर्ति ने भी दम तोड़ दिया।
बच्चों की मौत पर स्वजन और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से घर के अंदर गंदगी की समस्या बनी हुई थी, जिस कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी।
मामला मीडिया में आने और खबरें प्रसारित होने के बाद नगर कौंसिल हरकत में आई और मंगलवार को ईओ गुरबख्शीश सिंह खुद मौके पर पहुंचे और सेनिटेशन विभाग की टीम के साथ घर की पूरी सफाई करवाई और दवाइयों का छिड़काव किया।
इस दौरान ईओ गुरबख्शीश सिंह ने बताया कि मोहल्ले में साफ सफाई पूरी है लेकिन घर के अंदर बहुत गंदगी जमा थी, जिसे नगर कौंसिल द्वारा साफ करवाया गया है। वहीं घर में रहने वालों को सफाई रखने के लिए चेतावनी भी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।