पंजाबी भवन में अभिनंदन ग्रंथ का हुआ विमोचन
सिरजनधारा संस्था की ओर से अभिनंदन ग्रंथ का वमोचन किया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : सिरजनधारा संस्था की ओर से लोक साहित्य मंच, पंजाबी भाषा प्रसार भाईचारा और पंजाबीमां डाट काम के सहयोग से दविदर सिंह सेखा की ओर से संपादित पुस्तक अभिनंदन ग्रंथ का विमोचन शनिवार को पंजाबी भवन में किया गया। इसमें बतौर मेहमान पंजाबी जागरण के संपादक वरिदर सिंह वालिया मौजूद हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीन और सीनियर प्रोफेसर चमन लाल, हरबख्श सिंह ग्रेवाल, संगीत क्षेत्र की हस्ती सरोज रानी ने की। पुस्तक की पहली कापी पुस्तक के लेखक हरबीर सिंह भंवर को वरिदर सिंह वालिया ने देते कहा कि भंवर ने हमेशा सच्ची पत्रकारिता की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों को भूल कर पत्रकारिता करना पाप है। वरिदर वालिया ने पुस्तक के संपादन के लिए दविदर सिंह सेखा की भी सराहना की। इससे पहले पंजाबी भाषा प्रसार भाईचारे के महिदर सिंह सेखों ने मौजूद मेहमानों का स्वागत किया। पूर्व डीन और सीनियर प्रोफेसर चमन लाल ने कहा कि भंवर के जीवन संबंधी अभिनंदन ग्रंथ लिखना सराहनीय है। इस दौरान हरबीर सिंह की ओर से लिखी पुस्तक डायरी के पन्ने का भी जिक्र किया गया। इस मौके पर हरबख्स सिंह ग्रेवाल , सुखदेव सिंह ने भी अपने विचार जाहिर किए। सरोज रानी व लोक साहित्य मंच के मित्तर सैन मीत ने भी कहा कि भंवर ने हमेशा सत्य लिखा है। मंच का संचालन गुलजार सिंह पंधेर ने किया। पुस्तक विमोचन समारोह में फकीर चंद शुक्ला, रंजीत सिंह खालसा, मंगत सिंह, हरभजन सिंह कोहली, गीतकार सुरजीत सिंह, लेखक दलबीर सिंह, पंजाबी भवन की इंचार्ज सुरिदर दीप कौर, बलकौर सिंह गिल, सतीश गुलाटी आदि शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।