Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में आप विधायक की पत्नी ने डीसी से किया दुर्व्यवहार, कुर्सी न मिलने पर हुआ विवाद; आइएएस अधिकारी एसोसिएशन के पास पहुंचा मामला

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 09:21 PM (IST)

    फरीदकोट में आप विधायक गुरदित सेखों की पत्नी बेअंत कौर पर डीसी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। यह मामला आइएएस अधिकारी एसोसिएशन तक पहुंच गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष वेणु प्रसाद ने भी डीसी से दु‌र्व्यवहार की पुष्टि की है।

    Hero Image
    फरीदकोट में डीसी रूही डुग की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डा. राज बहादुर के साथ दु‌र्व्यवहार के मामले के बाद अब फरीदकोट में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस बार आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदित सेखों की पत्नी बेअंत कौर पर फरीदकोट की डीसी रूही डुग के साथ एक कार्यक्रम में दु‌र्व्यवहार का आरोप लगा है। सूत्रों के अनुसार इससे दुखी डीसी कार्यक्रम से चली गई। यह मामला आइएएस अधिकारी एसोसिएशन तक पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन के अध्यक्ष वेणु प्रसाद ने भी डीसी से दु‌र्व्यवहार की पुष्टि की है। घटना वीरवार रात की है। सूत्रों के अनुसार फरीदकोट में चल रहे बाबा फरीद आगमन पर्व पर रात को संगीत कार्यक्रम में सूफी गायक सतिंदर सरताज मुख्य कलाकार थे। इस कार्यक्रम में विधायक सेखों की पत्नी बेअंत कौर भी अपने साथ 20 अन्य लोगों को लेकर पहुंची थीं। बेअंत कौर के लिए तो वीवीआइपी श्रेणी में सीट रखी गई थी, लेकिन अन्य लोगों को कुर्सी नहीं मिली। इससे नाराज होकर वह कार्यक्रम छोड़ कर चली गई।

    बाद में जिला प्रशासन उन्हें मनाकर वापस ले आया। इसके बाद मेहमानों व आला अफसरों के लिए रखे गए रात्रि भोज के दौरान माहौल उस समय असहज हो गया, जब बेअंत कौर ने डीसी को सबके सामने फटकार दिया। वहां मौजूद अधिकारियों के अनुसार ऐसे व्यवहार से आहत डीसी रोते हुए कार्यक्रम से चली गई। इस बारे में विधायक गुरदित सेखों व उनकी पत्नी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह इसके लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

    डीसी ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मंत्री जोड़ा माजरा व कई अधिकारियों के सामने हुई घटना जिस समय विधायक की पत्नी ने डीसी को फटकार लगाई, उस समय स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा, विधायक गुरदित सेखों, डिवीजनल कमिश्नर व कई आप वर्कर वहां मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ा माजरा भी बाबा फरीद विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डा. राज बहादुर के साथ दु‌र्व्यवहार के कारण चर्चा में रहे थे। उन्होंने वीसी को फटे गद्दे पर लेटा दिया था। इसके बाद नाराज वीसी ने त्यागपत्र दे दिया था।

    comedy show banner
    comedy show banner