Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में पैसों की लालच में अंधी हुई मां, आशा वर्कर के साथ मिलकर ढाई लाख में बेच दिया बच्चा

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:53 AM (IST)

    लुधियाना के दुगरी इलाके में पुलिस ने एक मां द्वारा पैसों के लालच में बेचे गए बच्चे को ढूंढ निकाला है। बच्चे के दादा को सूचित करने के बाद उसका अस्पताल में चेकअप भी करवाया गया। इस मामले में पुलिस ने आशा वर्कर रेनू बच्चे की मां रीटा नानी प्रेमा देवी अस्पताल स्टाफ और वर्कर राम कुमार को नामजद किया है।

    Hero Image
    लुधियाना में पैसों के लालच में मां ने बेचा बच्चा। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, लुधियाना। दुगरी क्षेत्र में एक मां की ओर से पैसों के लालच में बेचे गए बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे के दादा को सूचित करने के बाद बच्चे का अस्पताल में चेकअप भी करवाया है। इस मामले में पुलिस ने रूप नगर धांधरा रोड निवासी आशा वर्कर रेनू, बच्चे की मां रीटा, रूपनगर निवासी बच्चे की नानी प्रेमा देवी, अस्पताल स्टाफ और वर्कर राम कुमार को नामजद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उन व्यक्तियों की भी पहचान कर रही है, जिनके माध्यम से यह बच्चा उक्त परिवार के पास पहुंचा। थाना दुगरी की पुलिस मामले में नामजद फरार आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस वीरवार को बच्चे को उसके परिवार को सौंप सकती है। जिस परिवार को यह बच्चा बेचा गया था, वह साधारण परिवार से संबंधित है।

    शहीद भगत सिंह नगर धांधरा रोड निवासी गजराज सिंह ने बताया कि उसके बेटे सन्नी की शादी रीटा के साथ 2016 में हुई थी। उसने अपने बेटे को किसी बीमारी के चलते अप्रैल महीने में आगरा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया था। गजराज सिंह ने बताया कि उसकी बहू ने सरकारी अस्पताल जवद्दी में जुलाई महीने में एक लड़के को जन्म दिया था।

    आरोप है कि मां ने आरोपितों के साथ मिलकर अपने बच्चे को लगभग ढाई लाख रुपये में बेच दिया। बच्चे की मां कभी कह रही थी कि उसने मृत बेटे को जन्म दिया था, तो कभी बेटी होने की बात कह रही थी, जिससे उसके दादा को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी।