लुधियाना में नाबालिग को अकेला देख घर में घुसा पड़ोसी, फिर जबरन की दुष्कर्म की कोशिश; शोर मचाने पर हुआ फरार
लुधियाना के डेहलों इलाके में एक युवक ने 16 वर्षीय नाबालिग के घर में घुसकर उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। नाबालिग के शोर मचाने पर आरोपी रमन कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में डेहलों इलाके में युवक ने घर में घुसकर 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश की। नाबालिगा के शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया।
आरोपित की पहचान रमन कुमार के रूप में हुई है। थाना डेहलों पुलिस ने केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। एएसआई जरनैल सिंह ने बताया कि नाबालिग की चार बहने हैं। मां ने पुलिस को बताया कि 14 जुलाई को वह अपनी बेटी के साथ गांव में ही काम पर गई थी।
उस समय उसकी 16 वर्षीय बेटी घर अकेली थी। इसी दौरान आरोपित मौका पाकर घर दाखिल हो गया और नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब वह शोर मचाने लगी तो आरोपित उसे धमकियां देते हुए फरार हो गया।
जब वह घर लौटी तो नाबालिग ने घटना के बारे में बताया। एएसआई जरनैल सिंह ने बताया कि आरोपित पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। जोकि फिलहाल फरार है। नाबालिग का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।