लुधियाना में तीन मंजिला कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं के काले गुबार से ढका आसमान; लाखों का माल जलकर खाक
पंजाब के लुधियाना में एक कपड़ा फैक्ट्री (Ludhiana Fire News) में आग लगने से कारोबारी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि यह कपड़ा फैक्ट्री काफी लंबे समय से बंद थी और न ही बिल्डिंग में वेंटिलेशन की कोई जगह थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचींं।

जांस, लुधियाना। थाना कोतवाली के अधीन भदौड़ हाउस, ए.सी मार्केट के साथ बंद गली में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 12 बजे की है। गोदाम की पहली मंजिल पर रेडीमेड कपड़े हैं जो आग के जद में आ गए।
इस घटना से करीब 40 से 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बिल्डिंग तीन मंजिला है और काफी समय से बंद चल रही थी। बिल्डिंग में वेंटीलेशन क भी कोई व्यवस्था नहीं थी।
दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार मार्केट के सामने फ्लाईओवर पड़ने की वजह से गाड़िया अंदर नहीं जा पा रही हैं। इसलिए वह बाहर ही खड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।