लुधियाना में बैंक से 10 करोड़ का लोन लेकर नहीं किया वापस, पति-पत्नी समेत 4 पर केस दर्ज
लुधियाना में एक कंपनी के चार निदेशकों पर 10.30 करोड़ रुपये का बैंक लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने 2020 में लोन लिया था और उसे वापस नहीं कर रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। कंपनी के चार डायरेक्टरों ने मिलकर बैंक से 10.30 करोड़ का लोन लिया पर उसका भुगतान नहीं किया। लोन वापस न करने के कारण बैंक के मैनेजर ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई।
थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने आरोपित आशू जैन (पति), सोनिया जैन (पत्नी), मुकेश कुमार और अरविंदर प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरजीत सिंह के मुताबिक इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर ने बयानों में बताया कि उक्त आरोपितों की ऊंची मंगली में एमएस नाबल स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और चारों आरोपित ही उक्त कंपनी के डायरेक्टर है।
आरोपितों ने मिलकर 2020 में उनके बैंक से 10.30 करोड़ रुपये का लोन लिया था। आरोपित लिए हुए लोन की भरपाई नहीं कर रहे है। इस कारण आरोपित बैंक से धोखाधड़ी कर रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।