लुधियाना में युवक के साथ गजब की धोखाधड़ी, धोखे से बैंक खाता खुलवाकर करने लगे लाखों का ट्रांजेक्शन; फिर जो हुआ...
लुधियाना में साइबर क्राइम पुलिस ने हरियाणा के युवक से धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। युवक ने शिकायत दर्ज कराई है कि मोनू नामक व्यक्ति ने उससे क्रिप्टो लेनदेन के लिए बैंक खाता खुलवाया और उसके खाते से लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन की। पुलिस ने मोनू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। हरियाणा के एक युवक को धोखे से बैंक खाता खुलवाने के बाद लाखों की ट्रांजेक्शन करने वाले आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर जालंधर बाईपास निवासी मोनू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू की है।
एएसआई रेशम सिंह के अनुसार, यमुनानगर निवासी 21 वर्षीय तरुण कुमार ने बताया कि वह पिछले चार वर्ष से लुधियाना में किराए पर रह रहा है और भामियां रोड पर होटल में काम करता है।
जून में मोनू ने उसे होटल में मिलकर कहा कि वह उसके नाम पर बैंक खाता खुलवाना चाहता है, जिसमें क्रिप्टो की ट्रांजेक्शन होगी। 12 जून को तरुण ने मोनू के साथ कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया। आरोप है कि मोनू ने उसके खाते से 15,86,592 रुपये की ट्रांजेक्शन की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।