लुधियाना: 9वीं के छात्र ने की घर में आत्महत्या, सुसाइड नोट मिलने पर शिक्षकों पर केस दर्ज
लुधियाना के कबीर नगर में 9वीं कक्षा के एक छात्र ने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने सुसाइड नोट में अध्यापकों से दुखी होने की बात लिखी है। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर दो अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सहयोगी, लुधियाना। कबीर नगर क्षेत्र में 9वीं कक्षा के छात्र ने घर की छत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फंदा लगाने से पहले छात्र ने सुसाइड नोट में टीचरों से दुखी होने के बारे में लिखा है। थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने मृतक के पिता बलविंदर सैनी की शिकायत पर दो टीचरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मृतक छात्र की पहचान कबीर नगर के पास निर्मल पैलेस निवासी 13 वर्षीय हर्ष सैनी के रूप में हुई है, जो मूलरूप से दीनानगर, गुरदासपुर का निवासी था। एएसआइ प्रितपाल सिंह ने बताया कि हर्ष के पिता बलविंदर सैनी एक कंपनी में अकाउंटेंट हैं।
हर्ष एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। शुक्रवार दोपहर, वह रोजाना की तरह स्कूल से घर लौटा लेकिन परिवार के अनुसार, उस समय वह कुछ परेशान था। दोपहर का खाना खाने के बाद वह अपने घर की छत पर चला गया।
रात आठ बजे जब उसके पिता काम से लौटे तो वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद उसे गली और आसपास तलाशा गया। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उसके पिता छत पर गए। वहां हर्ष का शव शेड की पाइप से चुन्नी के सहारे लटका हुआ था।
सूचना मिलने पर चौकी शेरपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस को छात्र की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला लेकिन वह गीला हो चुका था। पुलिस ने सुसाइड नोट देखकर छात्र के पिता के बयान लिए और आरोपित टीचरों पर केस दर्ज कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।