Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana MC Meeting: सीवरेज के मेनहोल को ऊंचा उठाने के एस्टीमेट की जांच करेंगे एडिशनल कमिश्नर, 94 प्रस्ताव पास

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 08:53 AM (IST)

    नगर निगम की बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव सराभा नगर स्मार्ट मार्केट की पार्किंग का रेट तय करने का था। बैठक में पार्किंग का रिजर्व प्राइस पहले की तुलना में छह लाख रुपये बढ़ाने का फैसला किया गया है।

    Hero Image
    एफएंडसीसी की बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर ने जताया एतराज। (जागरण)

    लुधियाना, जेएनएन। फाइनांस एंड कांट्रेक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की बैठक के एजेंडे में छह प्रस्ताव ऐसे थे जिन्हें पेश करते ही सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा भड़क गए। इनमें शहर की सड़कों पर सीवरेज के मैनहोल को ऊंचा करने की बात कही गई थी। सीनियर डिप्टी मेयर ने साफ कर दिया कि जब सड़क बनाते समय ठेकेदार को सीवरेज के मैनहोल ऊंचा करने की जिम्मेदारी दी जाती है तो अब इसका एस्टीमेट क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने बैठक में इन एस्टीमेट की जांच की मांग की जिस पर मेयर बलकार सिंह संधू और निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने एडिशनल कमिश्नर ऋषिपाल सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह प्रस्तावों को रोका
    मेयर की अध्यक्षता में सोमवार शाम साढ़े चार बजे कैंप आफिस में एफएंडसीसी की बैठक शुरू हुई। एजेंडे में 177 प्रस्तावों को शामिल किया गया था जिसमें से 100 प्रस्तावों पर ही चर्चा हुई। 94 प्रस्तावों को पास कर दिया गया जबकि सीवरेज के मेनहोल को ऊंचा उठाने सहित छह प्रस्तावों को रोक दिया गया। 77 प्रस्तावों पर चर्चा के लिए बुधवार को फिर से एफएंडसीसी की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है उस दिन 200 प्रस्तावों का एक सप्लीमेंटरी एजेंडा भी पेश किया जाएगा।

    सराभा नगर स्मार्ट मार्केट की पार्किंग का बढ़ेगा रिजर्व प्राइस
    बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव सराभा नगर स्मार्ट मार्केट की पार्किंग का रेट तय करने का था। बैठक में पार्किंग का रिजर्व प्राइस पहले की तुलना में छह लाख रुपये बढ़ाने का फैसला किया गया है। मेयर ने तहबाजारी ब्रांच के अधिकारियों को हिदायत दी है कि अब रिजर्व प्राइस बढ़ाकर प्रस्ताव तैयार करें। उसके हिसाब से टेंडर लगाया जाएगा। आइ ब्लाक की पार्किंग को भी छह महीने तक पेड रखने का फैसला किया गया है। उसके बाद उसे फ्री कर दिया जाएगा।

    अधिकारियों से जवाबतलबी
    सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर का कहना है कि एजेंडे में ज्यादातर प्रस्ताव विकास कार्यों से संबंधित थे। मैनहोल ऊंचा करने के प्रस्ताव पर एस्टीमेट तैयार करने वाले अधिकारियों से जवाबतलबी की गई है। एडिशनल कमिश्नर इसकी जांच करेंगे।


     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें