Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के लिए US से पंजाब आई 71 साल की NRI की हत्या, कोयले में लाश जलाकर नाले में फेंकी हड्डियां

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:24 AM (IST)

    लुधियाना में एक 71 वर्षीय एनआरआई महिला की शादी का झांसा देकर हत्या कर दी गई। आरोपी सुखजीत सिंह ने बेसबैट से पीटकर महिला को मारा और शव को जला दिया। मृतका रूपिंदर कौर पंधेर जिसे ब्रिटेन में रहने वाले चरणजीत सिंह ने लुधियाना बुलाया था पहले से ही तलाकशुदा थी। चरणजीत ने सुखजीत को हत्या के लिए 50 लाख रुपये का लालच दिया था।

    Hero Image
    अमेरिका से आई महिला को बेसबैट से पीट मार डाला, शव कोयले से जलाया। फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। अमेरिका में रहने वाली 71 वर्षीय एनआरआई महिला को शादी का झांसा देकर पहले लुधियाना भेजा गया फिर बेसबैट से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई और फिर जलते कोयलों पर शव रखकर कंकाल बनने के बाद हड्डियां नाले में फेंक दी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की हत्या 12 जुलाई को डेहलों के गांव किला रायपुर इलाके में की गई। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे हत्या के लिए तैयार करने वाले ब्रिटेन में रह रहे षड्यंत्रकर्ता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

    डीसीपी रूपिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतका रूपिंदर कौर पंधेर दो बार तलाकशुदा थी। ब्रिटेन में रहने वाले चरणजीत सिंह से रूपिंदर की दोस्ती थी। चरणजीत ने रूपिंदर से शादी का वादा किया था।

    इस दौरान रूपिंदर के खिलाफ लुधियाना के एनआरआई थाने में केस दर्ज हुआ था जिसमें उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। चरणजीत ने उसका संपर्क सुखजीत सिंह उर्फ सोनू से करवाया था जो कोर्ट परिसर में टाइपिस्ट है।

    रूपिंदर उसे विदेश से पैसे भी भेजती थी। डीसीपी ने बताया कि कुछ महीने पहले रूपिंदर ने चरणजीत पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था लेकिन चरणजीत ने शादी से इनकार कर दिया था। इस पर रूपिंदर ने उसके खिलाफ दुष्कर्म व सुखजीत के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाने की धमकी दी थी।

    चरणजीत ने सारी बात सुखजीत को बताई और उससे कहा कि यदि वह रूपिंदर की हत्या कर देता है तो वह उसे 50 लाख रुपये देगा और उसे विदेश में सेटल भी कर देगा। उसके बाद चरणजीत ने रूपिंदर कौर को शादी करने की बात कहकर लुधियाना भेजा और कहा कि जब वह लुधियाना पहुंच जाएगी, वह भी ब्रिटेन से आ जाएगा।

    रूपिंदर जुलाई में लुधियाना आ गई और सुखजीत के घर ही रुकी। 12 जुलाई को सुखजीत ने बेसबैट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।