Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में विधायक की आलीशान कोठी में 7 AC, फिर भी दस महीने से मीटर रीडिंग जीरो, मेहरबान है PSPCL

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 04:49 PM (IST)

    पंजाब का पीएसपीसीएल फिरोजपुर के विधायक पर खूब मेहरबान है। विधायक के पति के नाम पर बनी कोठी में सात एसी हैं। इसके अलावा बिजली भी खूब चमकती है लेकिन फिर ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक की आलीशान कोठी की बिजली मीटर रीडिंग जीरो। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। फिरोजपुर से कांग्रेस विधायक सतकार कौर की आलीशान कोठी पर पावरकाम अधिकारी इतने मेहरबान हैं कि ढाई साल में केवल एक बार इस कोठी का बिल आठ हजार रुपये भरा गया है। यही नहीं अब 14 जुलाई को भी उनकी कोठी का बिल महज 1190 रुपये भरा जाना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआइ एक्टीविस्ट चरणजीत सिंह को आरटीआइ से मिली जानकारी के मुताबिक सतकार कौर की मोगा रोड पर गांव आलोवाला में बनी इस कोठी का बिजली मीटर 2019 में लगवाया गया। 4.98 किलोवाट का ये मीटर विधायक के पति जसमेल सिंह के नाम है। मीटर लगने के बाद अब तक आठ हजार रुपये का बिल केवल एक बार ही भरा गया है। अंतिम बिल 1190 रुपये 14 जुलाई को भरा जाना था। नवंबर 2019 से सितंबर 2020 के दौरान इस कोठी की बिजली खपत महज 258 यूनिट ही रही। प्रतिदिन के हिसाब से ये पौना यूनिट है, जबकि सितंबर 2020 के बाद बिजली की खपत जीरो यूनिट है।

    वह कोठी जिसकी बिजली मीटर रीडिंग जीरो है। जागरण 

    मीटर को लेकर नहीं की गई शिकायत

    विधायक सतकार कौर की इस कोठी में सात एसी लगे हैं, जबकि यहां लगा मीटर रीडिंग जीरो दिखा रहा है। खास बात यह है कि हलके की राजनीतिक गतिविधियां भी यहीं से चलती हैं और रोजाना यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है।

    बिल आते रहे हैं, राजनीतिक साजिश हो रही है: विधायक

    विधायक सतकार कौर ने कहा कि वह ज्यादातर चंडीगढ़ में रहती हैं। आलोवाल कोठी के बिजली बिल आते रहे हैं। कितने आते हैं अभी याद नहीं लेकिन राजनीति के तहत ऐसी अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। पावरकाम के एसई जांच कर लें, मुझे कोई आपत्ति नहीं।

    जांच करने को कहा है

    फिरोजपुर के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर दमनजीत सिंह का कहना है कि इस मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन फिर भी बिजली बिलों को लेकर जांच के लिए पावरकाम के एक्सईएन सतङ्क्षवदर ङ्क्षसह को कहा गया है। जांच के बाद ही सब क्लीयर होगा।