Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी के घर पर पेट्रोल बम फेंकने व फायरिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    लुधियाना के बद्दोवाल में एक कारोबारी यादविंदर सिंह के घर पर पेट्रोल बम फेंकने और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अमेरिका में रहने वाले कुंवर बहादरके ने संपत्ति विवाद के चलते इन लोगों को हायर किया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से विस्फोटक सामग्री और कार भी बरामद की है। मामले में आगे की जांच जारी है।

    Hero Image
    कारोबारी के घर पर पेट्रोल बम फेंकने व फायरिंग में छह गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, जगराओं (लुधियाना)। पंजाब के लुधियाना जिले के गांव बद्दोवाल में कारोबारी यादविंदर के घर पर नौ जुलाई की रात 1:30 बजे पेट्रोल बम फेंकने और फायरिंग करने के आरोप में थाना दाखा की पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह खोसा ने बताया कि अमरीका रहते कुंवर बहादरके ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते आरोपितों को यादविंदर सिंह पर हमला करने के लिए हायर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यादविंदर सिंह ने शिकायत दी थी कि आरोपितों आई-20 कार में आए थे। आरोपितों ने उसे मारने के इरादे से उसके घर पर विस्फोटक पदार्थ वाली बोतल फेंकी और छह-सात फायर किए। घटना की उन्होंने वीडियो भी बनाई थी। थाना दाखा पुलिस ने मामले में 12 आरोपितों को नामजद किया था।

    इनमें से एक आरोपित हर्षप्रीत सिंह भुल्लर निवासी, दीप नगर, पटियाला को 18 जुलाई को गिरफ्तार करके उससे कार और विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। पूछताछ में 19 जुलाई को ध्रुव ठाकुर निवासी जगदीश कालोनी, पटियाला और एकजोत सिंह निवासी आदर्श कालोनी, पटियाला काबू किए गए।

    20 जुलाई को मुख्य शार्प शूटर रियाज के साथी जिसने आरोपितों को वारदात के बाद पनाह दी थी, उसमें गुरिंदर सिंह निवासी निहाल सिंह वाला, मोगा, बलजिंदर सिंह निवासी भम्मा लंडा थाना घल्ल खुर्द, जिला मोगा और अमरीक सिंह निवासी जवाहर सिंह वाला, तलवंडी भाई, फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।