Punjab Crime: लुधियाना में 45 वर्षीय शख्स ने नाबालिग से रेलवे लाइन पर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
लुधियाना जिले (Ludhiana Crime) के दोराहा रेलवे लाइन पर 13 वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

संवाद सूत्र, दोराहा (लुधियाना)। पंजाब के लुधियाना जिले में रेलवे लाइन पर 45 वर्ष व्यक्ति द्वारा 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना की कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसआई सुग्रीव चंद ने बताया कि पिंटू लड़की को बहला फुसला कर दोराहा रेलवे स्टेशन पर ले आया और लाइन पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
वहीं, पीड़ित लड़की हादसे के बाद सहम गई और गुमसुम सी रहने लगी। बाद में जब पीड़ित लड़की ने अपने परिवार को सारी घटना के बारे में बताया जिस पर परिवार द्वारा इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।
पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची के बयान दर्ज करवाए गए। एएसआई ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।