Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ludhiana News: 39 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, बेटा-बेटी भी पॉजिटिव; घर पर किया आइसोलेट

    Updated: Thu, 29 May 2025 08:19 PM (IST)

    लुधियाना में कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके बेटे और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए लोगों की जांच की जिसमें कुछ और मामले सामने आए। संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। विभाग संपर्क ट्रेसिंग कर रहा है।

    Hero Image
    मृतक कोरोना संक्रमित का एक बेटा-बेटी भी पाजिटिव। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। बस्ती जोधेवाल के कैलाश नगर निवासी 39 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद उनका एक बेटा और बेटी भी वीरवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने दो डॉक्टरों की टीम गठित कर मृतक के संपर्क में आए परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों सहित बुधवार 15 लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंपल में मृतक कोरोना संक्रमित की 19 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित निकले जबकि पत्नी, एक बेटी और बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मृतक के संपर्क में आने वाले भारत चौक स्थित ईएसआईसी अस्पताल के दस डाक्टरों और स्टाफ की रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव आई। हालांकि, अस्पताल के डाक्टरों और स्टाफ ने खुद को आइसोलेट किया हुआ था। कोरोना संक्रमित आने वाले दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया है।

    सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि मृतक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों सहित 15 लोगों के बुधवार सैंपल लिए गए थे। वीरवार आई रिपोर्ट में मृतक की एक बेटी और बेटा कोरोना संक्रमित आए है जोकि एसिम्प्टमैटिक रहे।

    सिविल सर्जन के मुताबिक अब इनके संपर्क में भी जो-जो लोग आए थे, उन्हें विभाग ने ट्रेस करना शुरू कर दिया है। उनके सैंपल्स लेकर भी कोरोना जांच के लिए भेजे जाएंगे। फिलहाल कोरोना को लेकर अभी राज्य से कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।