लुधियाना में रेलवे अधिकारी से मांगी 35 लाख की रंगदारी, परिवार को जान से मारने की दी धमकी; पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू
शहर में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल रेलवे अधिकारी के परिवार काे जान से मारने की धमकी देकर 35 लाख रुपये फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

जासं, लुधियाना। रेलवे अधिकारी के परिवार काे जान से मारने की धमकी देकर 35 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित पर थाना दुगरी पुलिस ने केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है। एएसआई नसीब सिंह ने बताया कि उसकी पहचान न्यू बीआरएस नगर निवासी जसविंदर सिंह ढिल्लों के रूप में हुई।
पैसे न देने पर दी जान से मारने की धमकी
पुलिस ने न्यू गुरु तेग बहादर नगर निवासी अमित अरोड़ा की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। फरवरी 2022 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि आरोपित उसे पहले से जानता है। अमित अरोड़ा की सरकारी नौकरी है। इसके चलते आरोपित ने उससे 35 लाख रुपये रंगदारी मांगना शुरू कर दिया। पैसे नहीं देने पर वो उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहा है।
आरोपित ने तोड़े कार के शीशे
कुछ दिन पहले आरोपित ने उसे रास्ते में रोककर उसकी कार के शीशे तोड़ दिए। उसे झूठे केस में फंसाने की धमकियां दीं। मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आरोप सही पाए जाने पर उसके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी। डीए लीगल की राय लेने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-नगर निगम ट्यूबवेल से तारें चोरी करने वाला काबू
जागरण संवाददाता, लुधियाना। पखोवाल रोड के संत इशर सिंह इलाके में लगे नगर निगम के सरकारी ट्यूबवेल से हजारों रुपये कीमत की तारें चोरी करने वाले आरोपित को थाना डिवीजन नंबर 5 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की तार भी बरामद की गई। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके शनिवार उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से रिमांड हासिल करके कड़ी पूछताछ की जा रही है।
एएसआइ वरिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पहचान मनजीत नगर की गली नंबर 1 निवासी बाबू शेख के रूप में हुई। पुलिस ने माडल ग्राम की गली नंबर 2 निवासी नरिंदर कुमार की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि पखोवाल रोड के संत ईशर सिंह स्थित पिंक फ्लैट्स में लगे नगर निगम के ट्यूबवेल पर काम करता है। एक जुलाई की सुबह जब वो वहां ट्यूबवेल चलाने के लिए पहुंचा तो देखा कि वहां से बिजली की तारें चोरी हो चुकी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।