Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर पेमेंट न देने वाली कंपनियों को तीन गुना ब्याज सहित करना होगा भुगतान

    जिला स्तरीय माइक्रो एवं स्माल इंटरप्राइजिज डेवलपमेंट काउंसिल की

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 04:30 AM (IST)
    Hero Image
    समय पर पेमेंट न देने वाली कंपनियों को तीन गुना ब्याज सहित करना होगा भुगतान

    जासं, लुधियाना : जिला स्तरीय माइक्रो एवं स्माल इंटरप्राइजिज डेवलपमेंट काउंसिल की 81वीं बैठक शुक्रवार को डिप्टी कमिश्नर वरिदर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान काउंसिल के अन्य सदस्य एडवोकेट हिमांशु वालिया, जिला लीड मैनेजर अनिल कुमार, जीएम डीआइसी महेश खन्ना मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान 17 केस सामने आए। इनमें से नौ केस मध्यस्थता की कार्यवाही के लिए चयनित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान तीन मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से स्थगित कर दिया गया और तीन मामलों के संदर्भों को एमएसएमई दावेदारों के पक्ष में दर्ज कराया गया। इसके साथ ही लेनदेन के पिछले कई मामलों का निपटारा किया गया। इसमें कुछ कंपनियों को दोनों पक्षों की ओर से आम सहमति के साथ लेनदेन का निपटारा होने पर केस वापस लेने की सहमति भी जताई गई। डीसी वरिदर कुमार शर्मा ने बैठक के दौरान सक्त चेतावनी दी कि माइक्रो स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजिज से प्राप्त आपूर्ति के भुगतान में देरी करने वाले खरीदारों के खिलाफ भारी जुर्माना लगेगा। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों पर तीन गुना तक ब्याज का जुर्माना भी किया जा सकता है। ऐसे में वे समय पर भुगतान करें ताकि उन्हें कार्रवाई का सामना न करना पड़े।