Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगराअाें में गैंगस्टर बन ढाबा मालिक से मांगी 25 लाख की फिराैती, ट्रैप लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2020 11:18 AM (IST)

    23 अगस्त काे परमिंदर सिंह काे रात के समय मोबाइल पर विदेश के नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। जिस पर फोन करने वाले ने उसे कहा कि मैं गैंगस्टर जयपाल बोल रहा हूं।

    जगराअाें में गैंगस्टर बन ढाबा मालिक से मांगी 25 लाख की फिराैती, ट्रैप लगाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

    जगराओं,  [हरविंदर सिंह सग्गू ]। लुधियाना जीटी रोड पर स्थित अलीगढ़ के नजदीक राजा ढाबा के मालिक परमिंदर सिंह उर्फ राजा पुत्र जसवंत सिंह निवासी सिटी एनक्लेव जगराओं को फिराैती के लिए धमकाने वाले अाराेपित काे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाैरतलब है कि 23 अगस्त काे परमिंदर सिंह काे रात के समय मोबाइल पर विदेश के नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। जिस पर फोन करने वाले ने उसे कहा कि मैं गैंगस्टर जयपाल बोल रहा हूं तुझे ढाबे से बहुत ज्यादा अधिक पैसे बनने लगे हैं। सुबह मेरा एक आदमी फिरोजपुर से तेरे घर पर आकर मिलेगा तू उसे 25 लाख दे देने वरना इसके नतीजे तुझे भुगतने पड़ेंगे। इस फोन कॉल के बाद परमिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, जिसकी अभी जांच चल रही थी।

    इस संबंध  में  इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को जब परमिंदर सिंह अपने घर से ढाबे पर जा रहा था तो अलीगढ़ पुल के नीचे एक व्यक्ति खड़ा था। जिसने उसे रोककर कहा कि तुझे कुछ दिन पहले पैसे देने संबंधी जयपाल का फोन आया था पैसे लेकर रेलवे कुल कोठे खजुरा के पास आ जाओ। में वही जयपाल हूं । उसने प्रमेंद्र सिंह को मारने की धमकी देकर कहा कि जल्दी पहुंच जाओ में इंतजार कर रहा हूं। पर्मेंद्र सिंह द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तो ट्रैप लगाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

     

     क्या कहना है एसएसपी का

    एसएसपी विवेकशील सोनी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने विदेश के फोन से राजा ढाबा के मालिक परमिंदर सिंह से 25 लाख की फिराैती मांगी थी उसे काबू कर लिया गया है। उसका नाम राघव नागपाल पुत्र तेजिंदर नागपाल निवासी मकान नंबर 23 बस्ती टेंक वाली जिला फिरोजपुर है । पूछताछ में उसने बताया कि जो विदेश के नंबर पर उसने परमिंदर सिंह को फोन कॉल की थी वह यहीं से की थी और इंटरनेट के माध्यम से की थी । उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसका पुलिस रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जाएगी।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    comedy show banner