डीएवी स्कूल में मनाया रामानुजन गणित उत्सव
डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें शहर के बीस स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रोल प्ले कहानी सुनाना मल्टीमीडिया पोस्टर मेकिग क्यूब प्रतियोगिता पीपीटी प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें शहर के बीस स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रोल प्ले, कहानी सुनाना, मल्टीमीडिया पोस्टर मेकिग, क्यूब प्रतियोगिता, पीपीटी प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रोल प्ले में बीवीएम के सिद्धार्थ ने पहला, बीसीएम स्कूल के अगम्य ने और बीसीएम बसंत एवेन्यू के शौर्य भगत ने दूसरा तथा डीएवी बीआरएस नगर की खनक धीमान ने तीसरा स्थान पाया। कहानी सुनाने में बीवीएम किचलू नगर की सावी और बीसीएम आर्य की माही ने पहला स्थान पाया। मल्टीमीडिया पोस्टर मेकिग में बीसीएम आर्य के अभिषेक ढांडा ने पहला स्थान पाया। क्यूब प्रतियोगिता में डीएवी बीआरएस नगर के मेहरवीर सिंह ने पहला, पीपीटी प्रतियोगिता में डीएवी बीआरएस नगर की रसलीन कौर, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी बीआरएस नगर के रामेश्वर दत्त और दिव्य बांसल ने पहला स्थान पाया। स्कूल प्रिसिपल जसविदर कौर सिद्धू ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।