Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुख-दुख जीवन के दो पहलु : स्वामी करुण दास

    संस, लुधियाना : श्री कृष्ण मंदिर शास्त्री नगर में ट्रस्ट की ओर से 21 जुलाई से 27 जुलाई तक शाम 4 से 7

    By Edited By: Updated: Thu, 21 Jul 2016 09:17 PM (IST)

    संस, लुधियाना : श्री कृष्ण मंदिर शास्त्री नगर में ट्रस्ट की ओर से 21 जुलाई से 27 जुलाई तक शाम 4 से 7 बजे तक श्री भक्तमाल कथा का आयोजन कृष्ण मंदिर मॉडल टाऊन एक्सटेंशन के एसी हाल में तरसेम गुप्ता की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इसको लेकर वीरवार को विशाल शोभायात्रा जंज घर शास्त्री नगर से निकाली गई, जो विभिन्न भागों से होती हुई कथा स्थल कृष्ण मंदिर शास्त्री नगर में संपन्न हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभायात्रा का स्वागत लोगों द्वारा पुष्प वर्षा व खाने-पीने के स्टाल लगाकर किया गया। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र कलश उठाए हुई महिलाएं थी। शोभायात्रा की समाप्ति पर स्वामी करूण दास महाराज (गोवर्धन) ने कथा करते हुए कहा कि अपने प्रेमी भक्तों की पावन कथा सुनने के लिए स्वयं भगवान भी लालायित रहते है।

    उन्होंने कहा कि कलयुग में केवल नाम सिमरन से पार उतरा जा सकता है। बशर्ते आपका मन पवित्र एवं साफ हो। सुख-दुख तो जीवन में आने ही है, परंतु जो सुख-दुख में भी प्रभु की रजा को माने, वहीं भगवान का असली भक्त कहलाता है। कथा की समाप्ति पर तरसेम गुप्ता, केपी गोसाई, सुनील कपूर, हरबंस लाल शर्मा ने आरती की। आयोजकों की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सतीश जैन, संजय बासल, राजीव गाधी, नंदलाल शर्मा, पवन अग्रवाल, विपन कपूर, सुरिंदर गर्ग, अतुल गुप्ता, रमेश बाडा, राजपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।