बठिंडा में 13 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, घटना के वक्त घर पर अकेली थी
पंजाब के बठिंडा में एक 13 वर्षीय बच्ची ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त उसके पिता काम गए हुआ थे जबकि बच्ची के मां व भाई शादी में उत्तर प्रदेश गए हुए हैं।

जेएनएन, बठिंडा। शहर के शीश महल कालोनी की रहने वाली 13 वर्षीय बच्ची ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी क्यों और किस कारणों के चलते की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मृत बच्ची के पिता के बयानों पर आइपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पाेस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है।
मृतक बच्ची की पहचान अंशिका पुत्री रवि कुमार निवासी शीश महल कालोनी बठिंडा के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्ची घर पर अकेली थी, जबकि उसकी मां व भाई किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश गए हुए थे, जबकि उसके पिता अपनी ड्यूटी पर थे।
यह भी पढ़ें: पंजाब के वैक्सीनेशन का COVA app का डाटा CoWin पोर्टल पर नहीं हो रहा शेयर, केंद्र ने अभी नहीं दी इजाजत
मामले के जांच अधिकारी व वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआइ गणेश्वर कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि डबवाली रोड स्थित शीश महल कालोनी में एक बच्ची ने खुदकुशी कर ली है। जब वह घर पहुंचे, तो देखा कि बच्ची ने कुत्ते के गले में पहनाएं जाने वाले पट्टे से फंदा लगाकर कर खुदकुशी की हुई थी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में मंत्री के घर जुटे CM कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज 6 MLA, हाईकमान की अनदेखी से बढ़ रही बेचैनी
पुलिस के मुताबिक इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। एसआइ गणेश्वर कुमार ने बताया कि खुदकुशी के सही कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर इस मामले की जांच कर रही है। वहीं बच्ची के पिता के बयानों पर कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।