Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्सल डिलीवरी तुरंत लें, नहीं तो लगेगा जुर्माना

    By Edited By:
    Updated: Tue, 24 Dec 2013 01:07 AM (IST)

    डीएल डॉन, लुधियाना : रेलवे से पार्सल करने पर आप अपना सामान उस स्टेशन से तुरंत डिलीवरी करवा लें, जिस स्टेशन पर आप सामान डिलीवरी मंगाए हैं अन्यथा रेलवे निर्धारित समय-सीमा के बाद घंटे के हिसाब से जुर्माना वसूल करती है। लेट होने पर आपको पार्सल मंगवाना महंगा पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना रेलवे पार्सल विभाग के मुताबिक यह जुर्माना भी मात्र एक माह तक के लिए निर्धारित होता है। उसके बाद समान को डंपिंग हाल में जमा करवा दिया जाता है। डंपिंग हाल में सामान जाने के बाद छह माह उपरांत इसकी नीलामी बोली करवा दी जाती है, जिससे पार्सल धारक का समान नीलाम हो जाता है। कई बार बैंक बिल्टी या कोरियर से मंगाए बिल्टी नहीं नहीं पहुंचने पर व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ जाता है। वहीं सजग व्यापारी समय से माल छुड़ाते हैं तो रेल ढुलाई उनके लिए सर्वोत्तम साबित हो रहा है।

    -----

    जुर्माने का नियम

    रेल विभाग के मुताबिक मोटरसाइकिल या साइकिल किसी भी स्टेशन से लुधियाना मंगवाते हैं तो रेल विभाग छह घंटे तक आपका सामान डिलीवरी के लिए रखती है। उसके बाद से प्रति घंटा 10 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाता है। इसी तरह कोई भी यात्री या व्यापारी अपना पार्सल वजन के हिसाब से मंगवाते हैं तो 10 घंटे तक रेलवे विभाग उस सामान का कोई जुर्माना नहीं लेती है। 10 घंटे के बाद प्रति क्विंटल 2 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से जुर्माना लगना शुरू हो जाता है।

    अधिकारी बताते हैं कि मंगाए गए पार्सल छुड़ाने में देरी होने पर लोगों को अपना ही मंगवाया सामान महंगा पड़ जाता है। कई बार तो लोगों द्वारा मंगाए गए सामान का जुर्माना सामान की कीमत से अधिक हो जाता है, जिससे लोग पार्सल छुड़ाते ही नहीं हैं।

    रेल आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2013 में करीब 285 पार्सल डंपिंग हाल में जमा करवाया गया है। अब इस पार्सल का क्लेम आफिस नई दिल्ली से नीलामी का निर्देश होने पर नीलाम कर दिया जाएगा।

    ------

    पार्सल जुर्माने में शिक्षा फंड

    रेल विभाग के मुताबिक रेलवे पार्सल में वसूले जाने वाले जुर्माने में शिक्षा के लिए फंड निर्धारित है। जुर्माने में 3.71 प्रतिशत टैक्स लगाया गया है, जिससे करीब 2.71 प्रतिशत आय निम्न व उच्च शिक्षा पर खर्च हो रहा है। इसके साथ ही बचे हुए एक प्रतिशत आय को सरकार अन्य फंड में खर्च करती है।

    ------

    पार्सल धारक रहें जागरूक

    फोटो : 24

    पार्सल मंगाने वालों को अपना सामान समय से छुड़ाना चाहिए ताकि जुर्माना लगे ही नहीं। इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

    -आरके शर्मा, स्टेशन अधीक्षक, लुधियाना

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर