Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फन गेम्स व मॉडलिंग के बीच संगिनी क्लब का आगाज

    By Edited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2013 02:47 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना

    रंग-बिरंगी रोशनी के बीच जब संगिनी क्लब की सदस्याओं ने एक दूसरे का हाथ थामा और मंच पर अपना-अपना हुनर पेश किया तो नजारा काफी मनमोहक हो गया। पूरी तरह जोश से लबरेज क्लब सदस्याओं ने फन गेम्स के साथ-साथ माडलिंग कर उपस्थित अतिथियों के साथ-साथ निर्णायकों का दिल जीत लिया। मौका था दैनिक जागरण संगिनी क्लब की लांचिंग का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमबीडी मॉल के गीगाबाइट रेस्तरां में मुख्य अतिथि दीपक बिल्डर्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व समाजसेविका हिना सिंगल, निर्णायक के तौर पर शिरकत करने पहुंची रामगढि़या ग‌र्ल्स कालेज की प्रिंसिपल डा. नरिंदर कौर संधू, मशहूर गायिका अर्शप्रीत कौर व मिसेज पंजाब का खिताब जीतने वाली नेहा असीजा ने संयुक्त तौर पर संगिनी क्लब का आगाज किया।

    लांचिंग कार्यक्रम में दीपक बिल्डर्स ने मुख्य प्रायोजक के तौर पर, जबकि एकत्रा चैंपियन सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यशन, गीगाबाइट व ग्रेस स्टूडियो ने सह प्रायोजक के तौर पर योगदान दिया। कार्यक्रम में एमबीडी मॉल के जीएम राकेश रावत व मीडिया कंसलटेंट एलीस गुरम भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।

    कार्यक्रम की शुरुआत तंबोला राउंड से हुई। उसके बाद अलग-अलग तरह के फन गेम्स में भाग लेकर सदस्याओं ने खूब आनंद उठाया। विजेता रहने वाली महिलाओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। इसके बाद मेंहदी सजाओ, पंजाबी पहरावा, साड़ी राउंड, बेस्ट टैग राउंड और वेस्टर्न मॉडलिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईे। फन-गेम्स के बीच उस समय और भी खुशनुमा हो गया जब गायिका अर्शप्रीत कौर ने जुगनी पेश किया।

    एंकर की भूमिका विकास मोंगिया ने निभाई। कार्यक्रम में दैनिक जागरण के सीनियर जनरल मैनेजर डीके शर्मा, मैनेजर मनीष चतुर्वेदी, एकत्रा चैंपियन की संगीता सूद व गीतांजलि लेडीज क्लब की शारदा शर्मा भी उपस्थित रही।

    ये रहे परिणाम

    कैटवॉक राउंड

    - वनीता त्रेहन : विजेता

    - उपासना : पहली रनरअप

    - साक्षी : दूसरी रनरअप

    - कमल : सांत्वना पुरस्कार

    मेहंदी राउंड

    - कंचन रानी : विजेता

    - अरुणा : पहली रनरअप

    - सरोज : दूसरी रनरअप

    पंजाबी ड्रेस राउंड

    - सरोज : विजेता

    - मीनाक्षी मेहता : पहली रनरअप

    - राजवंत : दूसरी रनरअप

    साड़ी राउंड

    - धारणा : विजेता

    - शालू : पहली रनरअप

    - प्रवीण : दूसरी रनरअप

    बेस्ट टैग

    - ममता व धारणा : विजेता

    - संगिनी क्लब से जुड़ने के लिए फार्म भरने वाली पहली महिला अनीता को दिया गया पुरस्कार।

    गृहिणयों की उभरेगी प्रतिभा: हिना

    दीपक बिल्डर्स की हिना सिंगल ने सबसे पहले दैनिक जागरण द्वारा शुरू किए गए संगिनी क्लब की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह क्लब गृहिणयों को एक ऐसा प्लेटफार्म देगा, जिससे उनकी प्रतिभा उभरेगी। वह घर के कामकाज के अलावा अपने में छिपा बाकी टैलेंट भी दिखा सकेंगी।

    हम नहीं हैं किसी से कम : डा. संधू

    रामगढि़या ग‌र्ल्स कालेज की प्रिंसिपल डा. नरिंदर संधू ने एक वाक्य हम है तो आप हैं, आप हैं तो हम..हम में हैं दम, हम नहीं है किसी से कम..इत्यादि बोल नारी सशक्तिकरण को परिभाषित किया। सबसे पहले बधाई उन्होंने दैनिक जागरण के संगिनी क्लब को दी, ताकि भविष्य में भी वह ऐसे भव्य आयोजन कर महिलाओं को एक मंच प्रदान कर सके।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner