भव्य बनेगा इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर : साक्षी गोपाल
...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लुधियाना
इस्कॉन भगवान जगन्नाथ मंदिर वृंदावन रोड में सोमवार को 108 भोग अर्पण महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष श्रद्धेय साक्षी दास महाराज उपस्थित थे। प्रभु जी ने हरे कृष्ण महामंत्र का मधुर कीर्तन किया व उपस्थिति को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने कहा कि कलियुग में केवल भगवान के नाम कीर्तन और सेवा द्वारा ही इस भवसागर से पार उतर सकते हैं। इस्कॉन द्वारा साउथ सिटी के पास जनपथ स्टेट में बन रहे इस्कॉन के नए मंदिर के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर केवल देश का ही नहीं, बल्कि विश्व का सबसे सुंदर मंदिर बनेगा।
इस दौरान इस्कॉन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश गर्ग व योगेश गुप्ता ने बताया कि 27 मार्च को गुलमोहर होटल में गौर-पूर्णिमा व पुष्प होली उत्सव मनाया जा रहा है। इस उत्सव के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न इलाकों में 16 मार्च से लेकर 25 मार्च तक 10 दिवसीय हरिनाम नगर संकीर्तन यज्ञ किया जाएगा।
इस मौके पर कमेटी सदस्य बांके गोपाल बांसल, विनय गर्ग, राजेश्वर गुप्ता, राकेश तलवार, विजय धीर, विकास बांसल, सौरभ गोयल, रविंदर कपलिश, अतुल नन्चाहल, दीपांशु कालडा, जवाहर गुप्ता, राज अरोड़ा, रजनीश गर्ग, विनोद जोशी, शिव अरोड़ा, विनय सचदेवा, विनोद गुलाटी ने भगवान को 108 भोग अर्पण किए व महाआरती की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।