कपूरथला-स्कूटी साइड करने को लेकर हुए झगड़े में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला, एक आरोपी गिरफ्तार; 4 फरार
कपूरथला में स्कूटी हटाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवक रोहित ने बताया कि स्कूटी हटाने के लिए कहने पर आरोपियों ने उस पर हमला किया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, कपूरथला। थाना सिटी पुलिस ने मोहल्ला मेहताबगढ़ गली में खड़ी स्कूटी को साइड करने की बात को लेकर हुए झगड़े में एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल करने के आरोप में 5 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
इन आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि 4 अन्य आरोपी अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रोहित निवासी मोहल्ला मेहताबगढ़ ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि बीते दिन वह दोपहर के समय बाइक पर काम से वापिस घर आया। जब वह बाइपास रोड से अपने घर को जाती गली की तरफ मुड़ा तो आगे गली में एक स्कूटी खड़ी थी। जिसके पास कुलदीप सिंह उर्फ बाबा माणक निवासी मोहल्ला मेहताबगढ़ खड़ा था।
जब मैने उसे स्कूटी आगे-पीछे करने के लिए कहा तो वह गाली गलौज करने लग पड़ा। जिस कारण दोनों में बहसबाजी शुरु हो गई। फिर कुछ ही मिनटों पर वहां सोनू भत्तू, गब्बर, मोला, हरबंस सिंह उर्फ बंसा सभी निवासी मोहल्ला मेहताबगढ़ आ गए। जिनके हाथों में तेजधार हथियार पकड़े हुए थे। आते ही सभी ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और तेजधार हथियारों से वार किए।
जिस कारण वह घायल हो गया। शोर शराबा सुन कर जब आसपास के लोग एकत्र हुए तो सभी हमलावर मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायल के ब्यानों व अस्पताल की एमएलआर रिपोर्ट के आधार सभी 5 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी मोला को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 4 अन्य आरोपी अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।