थाने में आग लगाकर जाने देने
थाना सिटी कपूरथला में आग लगाकर जाने देने वाले मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफतार किया है।

संवाद सहयोगी, कपूरथला : थाना सिटी कपूरथला में आग लगाकर जाने देने वाले मामले में पुलिस ने दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफतारी के लिए छापामारी जारी है।
गौरतलब है कि वीरवार की शाम इंसाफ के लिए थाना सिटी कपूरथला गए रवि गिल की पत्नी ने सिटी पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह घरेलू कामकाज करती है तथा गत तीन वर्षो से रेनू निवासी पुरानी जेल कपूरथला, मनजीत कौर निवासी मोहल्ला दीप नगर, सोमा पत्नी सोनू निवासी नजदीक मोहल्ला लाहौरी गेट हाल निवासी सुल्तानपुर लोधी, मनप्रीत पत्नी जस्सा सिंह निवासी औजला फाटक कपूरथला, रमन निवासी पुरानी जेल कपूरथला, नरिन्द्र सिंह मनसू काउंसलर शेखूपुर, जस्सा निवासी औजला फाटक कपूरथला, जतिंद्र शेरा निवासी अबगढ़ थाना करतारपुर जालंधर हाल निवासी पुरानी जेल कपूरथला, सुक्खा निवासी मोहल्ला संतपुरा कपूरथला, मनोज नाहर पुत्र देवी दास नाहर मोहल्ला शहरियां तथा भट्टी प्रधान निवासी कपूरथला मिल कर उसके गैर पुरुषों से रिलेशनशिप बनाते थे। फिर चोरी से वीडियो बना कर पुरुषों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया था कि 14 अप्रैल 2022 की शाम करीब 4 बजे उसका पति रवि गिल स्कूटी पर मोहल्ला सुन्दर नगर से आ रहा था। इस दौरान पीछे से गाड़ी में आ रहे रणजीत कौर उर्फ रेनू, जतिंद्र शेरा, सुक्खा और एक अज्ञात महिला ने उसके पति को रास्ते में घेरने की कोशिश की परंतु उसका पति भाग कर थाना सिटी कपूरथला पहुंच गया। जिस पर पहले से ही तेल डाला हुआ था। उसके पति को उसके सामने रणजीत कौर रेनू, जतिन्द्र शेरा तथा सुक्खा आदि ने आग लगा दी तथा बाद में फरार हो गए।
इस मामले में आग से बुरी तरह से झुलस चुके रवि गिल की रविवार को अमृतसर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कत्ल की धारा जोड़ दी थी। जिसके बाद आरोपियों को गिरफतार करने के लिए एस.एस.पी कपूरथला दयामा हरीश ओमप्रकाश के आदेशों पर एसपी (डी) जगजीत सिंह सरोया की निगरानी में बनी विशेष पुलिस टीम ने एसएचओ सिटी इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह पत्तड़ के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी मनजीत कौर पत्नी रछपाल सिंह निवासी आसमान पुर थाना लांबड़ा, जतिन्द्र सिंह उर्फ शेरा, रणजीत कौर उर्फ रेनू पत्नी जतिन्द्र सिंह उर्फ शेरा निवासी आबगढ़ थाना करतारपुर हाल निवासी कपूरथला तथा सुखदास मसीह उर्फ सुक्खा पुत्र इकबाल मसीह निवासी संत नगर कपूरथला को छापामारी के दौरान गिर तार कर लिया। गिरफतार आरोपियों से पूछताछ जारी है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में छापामारी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।