कपूरथला-फगवाड़ा लूट कांड के दो आरोपी गिरफ्तार, 28.67 लाख रुपये और दो पिस्तौल बरामद
कपूरथला पुलिस ने फगवाड़ा के एचडीएफसी बैंक में हुई 36 लाख की लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 28 लाख 67 हजार रुपये और दो पिस्तौल बरामद किए हैं। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि आरोपियों को मथुरा से गिरफ्तार किया गया है और मामले में इस्तेमाल की गई गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।

संवाद सहयोगी, कपूरथला। कपूरथला पुलिस ने बीते 30 मई को फगवाड़ा के रिहाना जट्टां स्थित एचजीएफसी बैंक से 36 लाख रुपये लूटने के मामले में शामिल तीनों आरोपितों को काबू कर लूटी गई 28 लाख 67 हजार रुपये बरामद किए हैं।
आरोपियों से दो पिस्तौल भी बरामद किया गया है। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि वारदात में शामिल दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मथुरा से काबू किया है। वारदात में इस्तेमाल की गई वरना कार, इनोवा, दो पिस्तौल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस और लूटी गई 28 लाख 67 हजार रुपये बरामद कर मामले को सुलझा लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि घटना का पता लगाने के लिए एसपी (आई) प्रभजोत सिंह विर्क, एसपी फगवाड़ा रूपिंदर कौर भट्टी को विशेष निर्देश दिए गए थे जिनकी निगरानी में डीएसपी सब डिवीजन फगवाड़ा भारत भूषण, डीएसपी (डी) कपूरथला परमिंदर सिंह, सीआइए स्टाफ प्रभारी जरनैल सिंह व थाना रावलपिंडी एसएचओ एसआई मेजर सिंह की टीमे गठित की गई।
टीम ने आरोपित गुरमिंदर सिंह निवासी काहलवां थाना करतारपुर जिला जालंधर देहात को सात जून को गिरफ्तार कर उससे 13 लाख 10 हजार रुपये और एक देसी पिस्तौल 32 बोर के साथ 2 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।
आरोपित से पूछताछ के बाद नवजोत सिंह निवासी काहलवां थाना करतारपुर जिला जालंधर देहात और जोरावर सिंह सोढी निवासी धालीवाल कादियां जिला जालंधर देहात को मामले में नामजद किया गया।
इन दोनों को मथुरा (उत्तर प्रदेश) से इनोवा क्रिस्टा कार के साथ पकड़ा गया और लूटी गई राशि में से दो लाख दो हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपितों से पूछताछ के बाद घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की वरना कार और लूटी गई राशि में से 13 लाख 55 हजार रुपये तथा एक पिस्तौल 32 बोर बरामद की गई।
एसएसपी ने बताया कि अब तक की गई जांच के दौरान कुल 28 लाख 67 हजार रुपये, दो पिस्तौल 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, लूट में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की बिना नंबर वाली वरना कार और सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा कारबरामद किए जा चुके है। गुरमिंदर सिंह को घटना का मास्टरमाइंड माना गया है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।