कपूरथला में प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कपूरथला के नडाला गांव में एक महिला ने युवक की प्रताड़ना से तंग आकर फिनाइल की गोलियां निगल लीं। तलाक के बाद युवक ने शादी का झांसा देकर उसे छोड़ दिया था जिससे वह आहत थी। महिला ने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसका फैसला रविवार को होना था।

संवाद सूत्र, कपूरथला। सोमवार सुबह कपूरथला के गांव नडाला में 30 वर्षीय महिला अमनदीप कौर ने युवक की लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर फिनाइल की गोलियां निगल लीं।
महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे भुलत्थ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कपूरथला के सिविल अस्पताल रेफर किया।
अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अमनदीप ने बताया कि दो साल पहले उसका तलाक हुआ था, जिसके बाद एक युवक के साथ उसकी बातचीत शुरू हुई।
युवक ने शादी का झांसा देकर बाद में उसे छोड़ दिया। उसने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसका फैसला रविवार को होना था। युवक ने रविवार शाम को उसके साथ गाली-गलौज की, जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।