Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई थिंक गैस कंपनी, मुख्यमंत्री राहत फंड में दिए पांच लाख रुपये

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:22 PM (IST)

    थिंक गैस लुधियाना प्राइवेट लिमिटेड ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने डीसी कपूरथला अमित कुमार पंचाल को चेक सौंपा। डीसी ने थिंक गैस लिमिटेड के योगदान के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास में सहायक होगा।

    Hero Image
    थिंक गैस ने मुख्यमंत्री राहत फंड के लिए पांच लाख रुपये की सहायता दी (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, कपूरथला। पंजाब में आई बाढ़ के मद्देनजर थिंक गैस लुधियाना प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री राहत फंड में पांच लाख रुपये का योगदान दिया गया है।

    कंपनी के प्रतिनिधियों, जोनल हेड पंजाब/हिमाचल विशाल गिरी गोस्वामी, डिप्टी रीजनल हेड दर्पण कुमार चौधरी और लोक संपर्क अधिकारी जॉनी शर्मा ने डीसी कपूरथला अमित कुमार पंचाल को मुख्यमंत्री राहत फंड के लिए पांच लाख रुपये का चेक सौंपा।

    इस अवसर पर डीसी अमित कुमार पंचाल ने थिंक गैस लिमिटेड, लुधियाना के प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं और दानी सज्जनों द्वारा मुख्यमंत्री राहत फंड के लिए दी जा रही राशि बाढ़ पीड़ितों की मदद में सहायक सिद्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के पुनर्वास के लिए प्रयास जारी हैं और समूचा प्रशासन लोगों की सहायता के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा निभा रहा है।