विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी और आप नेता जोगिंदर सिंह मान में जमकर हुई बहस
प्रदेश सरकार की ओर से गोराया-फिल्लौर के लिए फायर ब्रिगेड की भेजी गई गाड़ियों के बाद क्रेडिट वार शुरू हो गया है।

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रदेश सरकार की ओर से गोराया-फिल्लौर के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां दी गई है। सोमवार को यह गाड़ियां नगर निगम दफ्तर फगवाड़ा से फिल्लौर फायर स्टेशन के लिए रवाना की जानी थी। फायर बिग्रेड की इन गाड़ियों को साथ ले जाने के लिए फिल्लौर से कांग्रेस के विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित फगवाड़ा पहुंचे। उधर, मामले की सूचना मिलते ही फिल्लौर से आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम कुमार कार्यकर्ताओं और फगवाड़ा से आम आदमी पार्टी के नेता जोगिदर सिंह मान के साथ निगम कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे और फायर बिग्रेड की गाड़ी को अपने साथ ले जाने की बात करने लगे। इसके बाद दोनों पक्षों में बहसबाजी होने लगी। नौबत यहां तक आ गई दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता एडीसी के कार्यालय के बाहर एक दूसरे को गाली देने पर उतारु हो गए।
एसडीएम कुलप्रीत सिंह व डीएसपी एएस शर्मा पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत करवाने की कोशिश करते रहे। सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी के साथ दोनों पक्षों की बैठक हुई। बैठक भी हंगामा पूर्ण रही इसके बाद दोनों गाड़ियों को फिलहाल फगवाड़ा में रखा गया है।
ये है मामला
बताते चलें कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां फिल्लौर और गोराया के लिए फगवाड़ा लाई गई जिसे हरी झंडी दिखाकर फगवाड़ा से फिल्लौर रवाना करने के लिए फिल्लौर के आप नेता प्रेम कुमार और फगवाड़ा के जोगिदर सिंह मान व उनके समर्थक आए। उनके उद्घाटन के कुछ देर बाद ही फिल्लौर के मौजूदा विधायक विक्रम चौधरी व जिला परिषद सदस्य गुरप्रीत कौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उक्त गाड़ियों के लिए नगर परिषद गोराया और फिल्लौर ने संयुक्त रुप से जुलाई 2021 में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया था जिसे पास करते हुए सरकार की ओर से उक्त गाड़ियां भेजी गई हैं। आप सरकार इस काम का भी क्रेडिट लेने से बाज नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को नगर कौंसिल को सौंपने के आर्डर हैं। इसके बावजूद आप नेताओं ने फायर बिग्रेड के कर्मचारी से आर्डर के पेपर छीन लिए और खुद उदघाटन किया।
आप नेता जोगिंदर सिंह मान पर अपशब्द कहने का आरोप
उधर विधायक विक्रमजीत सिंह के साथ आई जिला परिषद सदस्य गुरप्रीत कौर ने फगवाड़ा एसपी को आप नेता जोगिदर सिंह मान के खिलाफ लिखित शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने कहा कि आप नेता जोगिंदर सिंह मान ने उन्हें गाली दी और अपशब्द कहे। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस को उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने मांग की है।
सत्ता के बल पर गाड़ियां ले जाने से रोक रहे आप नेता : विक्रमजीत सिंह चौधरी
एसपी कार्यलय के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने कहा कि उन्हें फिल्लौर की जनता ने चुना है और लोगों की हर समस्या का समधान करना उनका पहला फर्ज है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने गोराया-फिल्लौर के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी है जिससे वह लेने के लिए आए थे। लेकिन फिल्लौर से हारे हुए आम आदमी पार्टी नेता और फगवाड़ा से पार्टी के हारे हुए नेता सत्ता के बल पर उन्हें ऐसा करने से रोक रहे है तथा वहीं आप के कार्यकर्ता गलत व्यवहार कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप नेता जोगिदर सिंह मान ने महिला के साथ गलत व्यवहार किया है जिसे लेकर उन्होंने एसपी हरविदर पाल सिंह को शिकायत की है।
महिला के साथ नहीं किया दुर्व्यवहार : मान
वहीं मामले को लेकर जोगिदर सिंह मान ने कहा कि उन्होंने महिला के साथ किसी भी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया। महिला की ओर से झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है। जोगिदर सिंह मान ने कहा कि बेशक उनकी विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी के साथ बहसबाजी हुई है। उन्होंने कहा कि आप सरकार लोगों की सरकार है और लोगों को हर सुविधा मुहैया करवा रही है।
किसी को भी नहीं दी गई फायर बिग्रेड की गाड़ियां : सहायक कमिश्नर
निगम के सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी ने कहा कि फिलहाल किसी को भी फायर बिग्रेड की गाड़िया नहीं दी गई है, उन्होंने इस संबंध म उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। जैसे ही आदेश आएगा, आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।