Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्माष्टमी को लेकर निकाली शोभायात्रा से वातावरण हुआ कृष्ण्मय

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 09:59 PM (IST)

    श्री राधा कृष्ण सेवा समिति की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को समर्पित कार्यक्रम करवाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जन्माष्टमी को लेकर निकाली शोभायात्रा से वातावरण हुआ कृष्ण्मय

    संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

    श्री राधा कृष्ण सेवा समिति की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को समर्पित विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन यूनिटी यूथ क्लब फगवाड़ा के सहयोग से किया गया। समिति के प्रधान श्री अरुण खोसला एवं रोहित सीरा की देखरेख में आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ सांयकाल चार बजे मोनी बाबा मंदिर पुरानी दानामंडी से पंडित देवी राम द्वारा नारियल फोड़कर करवाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शोभायात्रा जीटी रोड सर्विस लेन, गुरु हरगोबिद नगर, सेंट्रल टाउन, न्यू मंडी रोड, गुड़ मंडी, गांधी चौक, बांसावाला बाजार, गोशाला बाजार, नाईया चौक, सराय रोड, बंगा रोड से होकर देर शाम वापिस मोनी बाबा मंदिर में समाप्त हुई। शोभायात्रा का हर मुख्य सड़क एवं बाजारों में सुन्दर गेट बना कर पुष्पवर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में उमड़े श्री कृष्ण भक्तों के जन सैलाब की सेवा में भांति प्रकार के पकवानों के लंगर लगाये गए थे। श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं, सुदामा, राधा रानी और मीरा बाई की सुंदर झाकियां इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण थीं। शोभायात्रा की भव्यता और श्री कृष्ण, राधा रानी और मीरा बाई के भजनों से फगवाड़ा भक्ति के रंग में पूरी तरह रंगा हुआ प्रतीत हुआ। इस शोभायात्रा में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री सोमप्रकाश कैंथ की धर्मपत्नी अनीता सोम प्रकाश, आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान, पुलिस अधीक्षक मुख्तयार राय के अलावा उप पुलिस अधीक्षक जसप्रीत सिंह सहित सभी थानों के प्रभारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे और नतमस्तक होकर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा के आयोजकों द्वारा गणमान्यों को समृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनीता सोम प्रकाश एवं जोगिन्द्र सिंह मान ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने द्वापर एवं कलियुग के संधिकाल में अवतार धारण करके विश्व को धर्म के मार्ग पर चलने और अधर्म के विरुद्ध डट कर खड़े होने का संदेश दिया।

    शोभायात्रा में एडवोकेट बलदेव शर्मा, एडवोकेट रविदर शर्मा नीटा, इन्द्रजीत करवल, राकेश बंसल, दीपक भारद्वाज, बॉबी धीर, राजेश पलटा, नितिन चड्ढा, विपन शर्मा, राजू चहल, शिव शर्मा, रजत भारद्वाज, गौरव बग्गा, राजू आनंद, तेजस्वीर भारद्वाज, योगेश प्रभाकर, रमन नेहरा, गुरदीप कंग, पंकज चावला, रमेश सचदेवा, राजू खरबंदा, केवल शर्मा, तुरण खोसला, रजत शर्मा, विनायक पराशर, मयूर भारद्वाज, राहुल छाबड़ा, कुनाल शर्मा, रोहन शर्मा, सौरव मेहरा, गौरव मेहरा, गश सुत्ती, अश्वनी, सुभाष कवात्रा, मिनाल शर्मा, अंकित गुप्ता, सिद्धार्थ अरोड़ा, तरुण मेहरा, वंश, रोहित शर्मा, नरेश शर्मा, विजय बसंत नगर, विपन खुराना, राजू माडल टाऊन के अलावा कीर्तन मण्डली अनिल दत्त शंभु, पंकज मुनीष के अलावा सभी सनातन संगठनों एवं मंदिर कमेटियों के प्रतिनिधि व विभिन्न महिला संकीर्तन मंडिलयां शामिल थीं।