पंजाब में बाढ़ ने फसलों को पूरी तरह किया बर्बाद, सब्जियों के बढ़े दाम ने छुड़ाए आम जनता के पसीने
राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण खेतों में धान और सब्ज़ियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। पानी में डूबने से फसलें नष्ट हो गई हैं जिससे मंडियों में सब्ज़ियों की आवक कम हो गई है और दाम बढ़ गए हैं। सुल्तानपुर लोधी में हरी मटर 250 रुपये किलो और फूल गोबी 100-120 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

अरविंद पाठक, सुल्तानपुर लोधी। राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश और बाढ़ के कारण जहाँ खेतों में धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है वहीं सब्ज़ियों की फसल को भी भारी नुकसान पहुँचा है और सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं। बारिश और बाढ़ के कारण जहाँ खेतों में खड़ी फसलें पानी में डूबकर नष्ट हो गई हैं।
वहीं सब्ज़ियों की फसलें भी पानी में डूबकर नष्ट हो गई हैं। जिसके कारण मंडियों में सब्ज़ियों की आवक कम होने से सब्ज़ियों के दाम बढ़ गए हैं। सब्ज़ियों के दाम बढ़ने से हरी सब्ज़ियाँ खरीदने वालों के चेहरे मुरझा गए हैं और हरी सब्ज़ियों के आसमान छूते दामों से रसोई का बजट बिगड़ गया है।
सुल्तानपुर लोधी के प्रमुख सब्ज़ी विक्रेता डी.के. अरोड़ा, एम.के. अरोड़ा, विजय कुमार, शंकर ने बताया कि हरी मटर 250 रुपये किलो ,फूल गोबी 100-120 रुपये प्रति किलो , शिमला मिर्च 100 रुपये प्रति किलो, ग्यारा फली 120 रु प्रति किलो, भिंडी 100 रू प्रति किलो, कद्दू 80 रू प्रति किलो , तोरी 80 रू प्रति किलो, गाजर-अरभी 60 रू प्रति किलो, टमाटर 60 रू प्रति किलो, प्याज 30 रू प्रति किलो, लसन 200 रू प्रति किलो, अदरक 160 रू प्रति किलो, आलू 20 रू प्रति किलो बिक रहा है जिसके चलते सब्जियों में तड़के का स्वाद ही चला गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में बाढ़ ने आम लोगों के जीवन को प्रभावित किया है, वहीं हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से सब्जी का कारोबार करने वाले छोटे व्यापारियों का काम ठप हो गया है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने के कारण खरीदार कम मात्रा में हरी सब्जियां खरीद रहे हैं।
सब्जी खरीदने गए ग्राहकों ने बताया कि एक ओर तो प्रकृति की मार से सब्जियों के दाम बढ़े हैं, वहीं कुछ बड़े व्यापारी स्टॉक करके कालाबाजारी करते हैं और अपनी मनमर्जी से सब्जियां बेचते हैं। कई दुकानदार तो दोगुनी कीमत वसूल रहे हैं। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और अधिक दामों और दोगुनी कीमत पर सब्जियां बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।